झूंझुनूं के बाद अब टोंक में राजस्थान BJP प्रभारी राधामोहन अग्रवाल का विरोध, पायलट समर्थकों ने फूंका पुतला

टोंक से भी राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल के विरोध की खबर सामने आई है. टोंक में सचिन पायलट के समथर्कों ने राधामोहन दास अग्रवाल का पुतला फूंका.

Advertisement
Read Time: 3 mins

Radhamohan Agarwal Protest: राजस्थान भाजपा के नए प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है. राजेंद्र राठौड़ पर की गई टिप्पणी के बाद भाजपा के नेता और कार्यकर्ता भी राधामोहन दास से नाराज नजर आ रहे हैं. इसी का नतीजा रहा कि शनिवार को झूंझुनूं पहुंचने पर राधामोहन दास अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी की गई. अब टोंक से भी राधामोहन दास अग्रवाल के विरोध की खबर सामने आई है. टोंक में सचिन पायलट के समथर्कों ने राधामोहन दास अग्रवाल का पुतला फूंका.

पायलट पर टिप्पणी को नाराज दिखे लोग

दरअसल शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और टोंक से विधायक सचिन पायलट पर जाति की राजनीति करने और अल्पसंख्यक वोटों की खातिर टोंक आने की बात कही थी. पायलट पर दिए इस बयान से उनके समर्थकों में आक्रोश दिखा. जिसके बाद शनिवार को पायलट समर्थकों ने टोंक घंटाघर चौक पर भाजपा नेता का पुतला फूंका. 

Advertisement

देवली उनियारा के उपचुनाव को लेकर पहुंचे थे भाजपा नेता

मालूम हो कि शुक्रवार को देवली उनियारा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा प्रभारी राधामोहन अग्रवाल टोंक पहु्ंचे थे. इसी दौरान उन्होंने कांग्रेस के साथ-साथ सचिन पायलट पर भी तीखे हमले किए. एनडीटीवी से खास बातचीत में राधामोहन दास ने कहा सचिन पायलट कोई चुनौती नहीं हैं. कभी रहा होगा, मगर सचिन पायलट का जमाना अब वह खत्म हो चुका है. आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. 

Advertisement

उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान की जनता के दिलों में सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है. सचिन पायलट सिर्फ स्पेंट फोर्स है. इतना ही है कि अशोक गहलोत जा चुके हैं और उनका कपाल क्रिया होना बाकी है. इन चुनावों में उनकी राजनीतिक कपाल क्रिया हो जाएगी.

Advertisement

दौसा से भागकर टोंक चले आए पायलटः राधामोहन

साथ ही राधामोहन दास ने सचिन पायलट को लेकर कहा था कि सचिन पायलट दौसा से चुनाव लड़ते थे. दौसा में लोगों को आपस में लड़वाकर वो नेता बने थे. उनका भेद खुल गया, उन्हें पता चल गया था कि दौसा के लोग अब उनके जातीय दंगों से उन्हें चुनने वाले नहीं हैं, इसलिए वो भागकर टोंक चले आए.

अल्पसंख्यक वोटरों के कारण टोंक आए पायलटः भाजपा नेता

भाजपा नेता ने आगे कहा कि पायलट को पता था कि यहां अल्पसंख्यक समाज के लोग ज्यादा हैं. टोंक में हिंदू समाज का बंटवारा करके वो विधायक बन गए. लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है. पायलट पर दिए गए भाजपा नेता के इसी बयान के खिलाफ शनिवार को कांग्रेस नेताओं ने उनका टोंक में पुतला फूंका. इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि सचिन पायलट तो आपसी सौहार्द ओर भाईचारे की मिसाल है, हिन्दू मुस्लिम की राजनीति तो बीजेपी करती है.

यह भी पढ़ें - भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन अग्रवाल का विरोध, राजेंद्र राठौड़ के कथित अपमान के कारण बिफरे हैं लोग