Rajasthan News: पूरे देश में रक्षा बंधन का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. वहीं कोलकाता में हुए रेप केस को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने रक्षाबंधन पर अनोखे तरीके से विरोध जताया है. राजस्थान के सबसे बड़े अस्पताल SMS Hospital में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने मरीजों को #JUSTICE FOR RG KAR के नाम की राखी बांधी. रेजिडेंट डॉक्टर्स का कहना है कि बंगाल में जो घटना देश की बेटी के साथ घटना हुई है, वो बहुत निंदनीय है. साथ ही डॉक्टर्स ने कहा आज हम अस्पताल में मरीजों, कर्मचारियों और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों को राखी बांधकर यह अपील कर रहे हैं कि सभी लोग कोलकाता की डॉक्टर को न्याय दिलाने में हमारा सहयोग करें.
जार्ड के प्रदेशाध्यक्ष मनोहर सियोल का कहना है कि हम नहीं चाहते है कि कोई भी मरीज परेशान हो. हम देश की बेटी के लिए हड़ताल कर रहे हैं. सरकार से हमारी गुहार है कि वे हमसे बात करें और हमारी मांगे मानें, जिससे हम काम पर लौट सकें.
IMA कर चुका है हड़ताल का समर्थन
कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या की घटना के बाद पूरे देश भर में रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर हैं. इसी को लेकर पूरे राजस्थान में भी बीते कई दिनों से रेजीडेंट डॉक्टर की हड़ताल जारी है और इसके समर्थन में IMA डॉक्टर ने भी 1 दिन की हड़ताल की थी.
सीनियर डॉक्टर भी उतरे फील्ड पर
रेजिडेंट डॉक्टर्स की हड़ताल को लेकर राजस्थान सरकार ने कई बार बात करने का प्रयास किया. बातचीत का अब तक कोई सकारात्मक नतीजा हड़ताल को लेकर नहीं आया है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की हड़ताल के चलते चिकित्सा सेवाओं में किसी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए. लेकिन अब प्रदेश के सीनियर डॉक्टर भी फील्ड में उतार गए है. ऐसे में संभावना है कि प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था और भी खराब हो सकती है.
यह भी पढ़ें- नाकाबंदी में पुलिस को देखकर घबरा गया युवक, तलाशी पर पिस्टल मैगजीन और एमडी ड्रग मिला