
राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा है. उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर रूट पर दो प्रमुख ट्रेनों को री-शेड्यूल करना पड़ा. जयपुर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12956 जयपुर से अपने निर्धारित समय दोपहर 2 बजे के बजाय शाम 6 बजे रवाना होगी. इसी तरह उदयपुर सिटी से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 19609 आज उदयपुर से दोपहर 1:45 बजे की बजाय 3:30 बजे प्रस्थान करेगी.
दौंड-अजमेर स्पेशल ट्रेन डायवर्ट
हिसार से तिरुपति जाने वाली स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 04717 जो 23 अगस्त को हिसार से रवाना हुई थी अब जयपुर-चंदेरिया-कोटा होकर चलेगी. इसी तरह दौंड-अजमेर स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 09626 जो 22 अगस्त को दौंड से रवाना हुई थी को कोटा-चंदेरिया-अजमेर मार्ग से डायवर्ट किया गया है. वहीं कोटा से श्रीगंगानगर जाने वाली गाड़ी संख्या 22981 अब कोटा-चंदेरिया-फुलेरा के स्थान पर कोटा-चंदेरिया-जयपुर-फुलेरा मार्ग से संचालित की जा रही है.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि सफर से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके.
जयपुर एयरपोर्ट पर 89MM बारिश
राजधानी जयपुर में पिछले दो दिन से बिना रुके बारिश का दौर जारी है. कभी हल्की तो कभी तेज रफ्तार से हो रही बारिश ने शहर की रफ्तार को थाम दिया है. रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पर 89 मिमी बारिश दर्ज की गई. खराब ड्रेनेज सिस्टम और टूटी सड़कों ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. जगह-जगह गड्ढों और पानी भराव से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की सक्रियता बनी रहने से जयपुर सहित आसपास के जिलों में अगले 24 घंटे तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
यह भी पढ़ें: खाटूश्यामजी में दो दिन से लगातार मूसलाधार बारिश, राहत के लिए बाबा श्याम को लगाई अर्जी