
Rajasthan News: झालावाड़ की कालीसिंध नदी की पुलिया पर बही कार को पुलिस ने पानी से निकाल लिया है. कार में फंसे हुए 2 शव भी बरामद हुए हैं, ऐसे में अब कुल चार लोगों के पानी में डूबने का मामला सामने आ रहा है. घटना स्थल पर चलाए जा रहे हैं रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान टीमों को कार मिली है जिसको हाइड्रा की मदद से बाहर निकल गया. कार में दो युवकों के शव मिले हैं, जबकि एक युवक को बहता हुआ देखा गया था.
बाकी की तलाश जारी है
बताया जा रहा है कि एक अन्य युवक कहीं पानी में डूबा हुआ है जिसकी भी तलाश की जा रही है. बरामद कार के नंबरों के आधार पर कार के रामगंज मंडी की होने की पुष्टि हुई है. कार में फंसे शवों को निकाल कर झालावाड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी. वहीं रेस्क्यू टीमों द्वारा घठना स्थल पर अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में सवार युवक रामगंज मंडी के कुदायला क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
लोगों के मन करने के बाद भी पार की पुलिया
झालावाड़ के गागरोंन के समीप काली सिंध और आहु नदी के संगम स्थल पर पुलिया में एक कार बह गई थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यह रामगंज मंडी की थी. लोगों ने कर सवारों को पुलिया पार करने से मना किया लेकिन कर सवार नहीं माने और लगातार लोगों की अनसुनी करते हुए पानी में गाड़ी उतार दी. गाड़ी नदी का तेज बहाव सहन नहीं कर पाई और कार नदी के तेज रफ्तार में बह गई.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में आई बाढ़! 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों की छुट्टी घोषित