
Barmer News: रविवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व केन्द्रीय पेट्रोलिम मंत्री हरदीपसिंह के साथ मुख्य सचिव सुधांश पंत, ACS शिखर अग्रवाल सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी साथ मे मौजूद रहे.पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्रसिंह का मुख्यमंत्री के साथ रिफाइनरी निरीक्षण भी चर्चा का विषय रहा. वही बस में प्रभारी मंत्री जोराराम कुमावत,राज्य मंत्री के के विश्नोई,सिवाना विधायक हमीर सिंह,पचपदरा विधायक अरुण चोधरी,बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी,सहित अन्य जनप्रतिनिधियो ने रिफाईनरी का निरीक्षण किया.
HPCL अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया
मुख्यमंत्री इससे पहले जनवरी में रिफाइनरी का दौरा करने आये थे, तब HPCL अधिकारियों के साथ बैठक में रिफाईनरी के अगस्त माह तक कार्य पूरा होने बात सामने आई थी. मुख्यमंत्री व पेट्रोलियम मंत्री ने आज HPCL अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया. इस दौरान निर्माण कार्यं प्रगति की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार रिफाइनरी की सभी यूनिट्स का कार्य लगभग 90.3 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 9 मिलियन मेट्रिक टन(प्रतिवर्ष) क्षमता वाली अत्याधुनिक रिफाइनरी का कार्य तेजी से पूरा करने को लेकर कवायद जारी है.
रिफाइनरी में राज्य सरकार की भागीदारी 26 प्रतिशत
रिफाइनरी की CDU,VDU,DCU सहित अन्य यूनिट का कार्य पूरा हो चुका है में है. हालांकि रिफाईनरी शुरू होने में हो रही देरी की वजह से इसकी लागत दोगुनी से ज्यादा हो गई है. रिफाइनरी में राज्य सरकार की भागीदारी 26 प्रतिशत है. अब रिफाईनरी के मार्च 2026 में शुरू होने की संभावनाएं जताई जा रही है.
रिफाइनरी के शुरू होने के बाद बाड़मेर और बालोतरा क्षेत्र देश के अग्रणी पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्रों में शामिल हो जाएगा. एक ओर रिफाइनरी के तैयार होने के बाद हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा. वहीं, पेट्रो केमिकल्स आधारित उद्योग लगने से क्षेत्र का कायापलट होगा.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से राजस्थान में आई बाढ़! 6 जिलों के स्कूल-कॉलेज में बच्चों की छुट्टी घोषित