'हम भागने वाले नहीं, 12 साल पहले भी दिया था जवाब, जनता जानती हैं क्यों हो रही कार्रवाई', ED समन पर बोले वैभव गहलोत

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विदेशी मुद्रा प्रबंध अधिनियम (फेमा) के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले में पूछताछ के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को तलब किया है. इस मामले में वैभव गहलोत की प्रतिक्रिया सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत.

Vaibhav Gehlot on ED Summons: राजस्थान में चुनाव से पहले गुरुवार को चली केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई पर सियासी पारा हाई है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, निर्दलीय विधायक (अब कांग्रेस में शामिल हो चुके) ओम प्रकाश हुंडला के ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भी ई़डी ने समन भेजा है. ईडी समन पर अब वैभव गहलोत का बयान सामने आया है. वैभव का कहना है कि हम भागने वाले नहीं है. 12-13 साल पहले भी जवाब दिया था. आज फिर से नोटिस आया है. वैभव ने सवाल उठाते हुए कहा कि चुनाव के समय में यह मामला क्यों लाया गया है? गुरुवार को फतेहपुर (सीकर) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वैभव गहलोत ने उक्त बातें कही. 

12-13 साल पहले भी यही आरोप लगाए गए थेः वैभव
वैभव गहलोत ने कहा, "12-13 साल पहले यही आरोप लगाए थे, जब हमने जवाब दे दिया था. अब 12-13 साल बाद ईडी क्यों करवाई कर रही है, जनता सब जानती है कि जब चुनाव आचार संहिता लगी तो ईडी यह कार्रवाई हो रही है". उन्होंने कहा जब मैं जयपुर से निकला था तो मुझे जानकारी मिली कि हमारे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा के आवास पर भी छापा पड़ा है.

Advertisement

फेमा के मामले में वैभव गहलोत को समन
मालूम हो कि सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष भी हैं. वैभव गहलोत को ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज रेगुलेटरी एक्ट (FEMA) के उल्लंघन के मामले में समन दिया है. वैभव गहलोत ने ईडी से पूछताछ के लिए पेश होने का और समय मांगा है.

Advertisement
ईडी का नोटिस मिलने और राज्य में कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर चली रेड के मामले में तल्ख तेवर दिखाते हुए वैभव ने कहा कि जनता सब चीजों को समझ रही है. हम डरने वाले नहीं है और भागने वाले नहीं हैं. हर सवाल का जवाब देंगे. 

24 घंटे से भी कम समय दिया, मैंने और समय मांगा हैः वैभव

वैभव गहलोत ने कहा- कल मुझे ईडी का समन आया. 24 घंटे से भी कम समय में पेश होने के लिए कहा गया है. बुधवार दोपहर में 3 बजे ईडी का समन आया. 24 घंटे से कम वक्त का समय दिया. सुबह 11:30 बजे आपको तलब किया जाता है. मैंने वकीलों से बात की है. मैंने और समय मांगा है. मैंने कहा है कि मुझे और समय दिया जाए. आपके जो भी सवाल होंगे उनके ईडी में पेश होकर जवाब दूंगा.

यह भी पढ़ें - फेमा मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को भेजा समन

Advertisement