
Rajasthan 12th Board Exam: राजस्थान में 12वीं बोर्ड की परीक्षा जारी है. यह परीक्षा 7 मार्च तक चलने वाली है. वहीं परीक्षा के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, जिससे 12वीं के कॉमर्स के छात्रों को निराशा हो सकती है. दरअसल, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं बोर्ड की बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (Business Administration) विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया है. यानी अब एग्जाम दोबारा लिया जाएगा. अब इस विषय की परीक्षा की तारीख भी जल्द घोषित हो सकती है. इससे पहले बिजनेस स्टडीज (Business Studies) की परीक्षा को रद्द किया गया था. जिसकी परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा वाणिज्य वर्ग के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित कराने का निर्णय लिया है. यह फैसला पेपर निर्माण में हुई लापरवाही के कारण लिया गया है. परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी.
पेपर सेटर पर कार्रवाई
बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को आयोजित इस परीक्षा में प्रश्न-पत्र पुराने वर्षों की भांति बनाया गया था, जिससे छात्रों को अनुचित लाभ मिल सकता था. बोर्ड प्रशासन ने इस लापरवाही को गंभीरता से लिया और परीक्षा निरस्त करने का निर्णय लिया. इसके साथ ही, प्रश्न-पत्र निर्माण में लापरवाही बरतने वाले पेपर सेटर पर सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
9 अप्रैल को होगी बिजनेस स्टडीज की परीक्षा
बोर्ड प्रशासन ने 12वीं वाणिज्य वर्ग की व्यवसाय अध्ययन (Business Studies) परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी है. यह परीक्षा अब 9 अप्रैल को आयोजित की जाएगी. बोर्ड सचिव कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि 22 मार्च को हुई इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था. अब परीक्षा पूर्व निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 9 अप्रैल को सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी. परीक्षार्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ निर्धारित समय पर परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा.
बोर्ड प्रशासन ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा की तैयारियों में जुटें और परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचकर परीक्षा दें. वहीं, प्रश्न-पत्र निर्माण में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए बोर्ड प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है.
यह भी पढ़ेंः आसाराम की अंतरिम जमानत पर आया कोर्ट का फैसला, जानें गुजरात हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने क्या दिया जजमेंट