Rajasthan News: राजस्थान शिक्षा विभाग ने इस साल 449 स्कूलों के विलय के बाद अब अगले वर्ष 312 और स्कूलों को मिलाने की तैयारी कर ली है. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि 25 से कम विद्यार्थियों वाले 155 उच्च माध्यमिक विद्यालय और 5 या उससे कम (या शून्य) नामांकन वाले 157 प्राथमिक विद्यालयों की पहचान की गई है, जिन्हें अगले वर्ष विलय करने का निर्णय किया गया है. दो वर्षों के लगातार प्रयासों के बाद भी इन स्कूलों में नामांकन में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है.
312 स्कूलों को मिलाया जाएगा
मंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूल मुख्य रूप से उन क्षेत्रों में स्थित हैं जहां पहले से कई सरकारी स्कूल संचालित हैं, इसलिए विद्यार्थी पास के दूसरे स्कूलों में जाना पसंद करते हैं. इन 312 स्कूलों को नजदीकी स्कूलों में ही मिलाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को अधिक दूरी न तय करनी पड़े. उचित स्कूलों की पहचान के लिए सर्वे जारी है और यह प्रक्रिया अगले वर्ष की शुरुआत तक पूरी होने की उम्मीद है.
शिक्षकों का भी होगा ट्रांसफर
इसके साथ ही शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि विभाग 18,157 उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के अनुपात को संतुलित करने के लिए स्टाफिंग पैटर्न प्रक्रिया भी शुरू करेगा. उन्होंने कहा कि हम सर्वे कर शिक्षकों की वास्तविक आवश्यकता का आकलन करेंगे और जहां कमी है वहां नियुक्तियां करेंगे. वहीं, जिन स्कूलों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं, उन्हें ऐसे स्कूलों में स्थानांतरित किया जाएगा जहां संख्या कम है.
कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम चलेगा
दिलावर ने यह भी घोषणा की कि जिन स्कूलों में स्टाफिंग प्रक्रिया की जाएगी, वहां एक मूल कंप्यूटर प्रशिक्षक नियुक्त किया जाएगा. इससे कंप्यूटर साइंस पाठ्यक्रम सुचारू रूप से चलाया जा सकेगा और प्रशिक्षक स्कूल से संबंधित ऑनलाइन या डिजिटल कार्य भी संभालेंगे.
यह भी पढ़ें- पुष्कर मेले में GST टीम को ढूंढने से भी नहीं मिला '15 करोड़ का घोड़ा', वहीं डेरा डालकर बैठ गए अधिकारी