
Rajasthan: धौलपुर के कंचनपुर थाना इलाके में बाड़ी-सैपऊ मार्ग स्थित जमालपुर गांव के मोड़ पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पति पत्नी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना को देख आस पास के लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई.दोनो डेड बॉडी को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के किरी मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय नाहर सिंह पुत्र रामचरण अपनी पत्नी 42 वर्षीय विमलेश को बाइक पर बिठाकर गुरुवार सुबह सैंपऊ में देवता की पूजा करने गया था. शाम के समय पति पत्नी वापस बाड़ी लौट रहे थे. सैंपऊ-बाड़ी मार्ग स्थिति जमालपुर मोड पर तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी.
दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत
दुर्घटना में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे को देख स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी अनूप कुमार चौधरी ने शवों को कब्जे में लेकर बाड़ी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में पहुंचाया. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गए. परिजनों में मातम पसर गया. परिजनों ने बताया मृतक नाहर सिंह मार्बल फर्श लगाने की मजदूरी का काम करता था.
पुलिस ने क्या बताया ?
वहीं, उसकी पत्नी कमलेश आंगनवाड़ी में आशा सहयोगिनी के पद पर तैनात थी. दंपति के दो पुत्र बताये जा रहे हैं. एएसआई सोनबीर ने बताया परिजनों की मौजूदगी में दंपति का पोस्टमार्टम करा दिया है. कार को पुलिस ने घटनास्थल से जब्त कर लिया है. चालक दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.