Sikar News: सीकर शहर के कोतवाली थाना इलाके के मोहल्ला नायकान में एक नाबालिग छात्रा के सुसाइड का मामला सामने आया. 17 वर्षीय छात्रा बहरोड-कोटपूतली इलाके की रहने वाली थी और पिछले दो साल से सीकर में किराए के मकान में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी. बीती रात उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची, शव को पंखे से उतारकर एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया.
पुलिस को मृतका के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, मामले की जांच जारी है.
पड़ौसियों ने दी पुलिस को सूचना
जानकारी के अनुसार, मृतका जिस मकान में रहती थी, वहां अन्य लोग भी किराए पर रहते थे. बीती शाम 4:00 बजे तक मकान में रहने वालों ने उसे देखा था, लेकिन इसके बाद वह किसी को दिखाई नहीं दी. देर रात तक जब वह अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो अन्य लोगों ने दरवाजा खटखटाया. दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस को सूचना दी गई.
पुलिस जब मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़ा, तो छात्रा पंखे से लटकी हुई मिली. उसने कपड़े सुखाने वाली रस्सी से फांसी का फंदा बनाया था. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें - ''कुछ लोग किरोड़ी लाल को सड़क पर भेजना चाहते हैं'' राजकुमार रोत बोले- वो हमारे साथ आकर काम करें