Rajasthan News: डीग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पर तीन मासूम बेटियों के साथ एक महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया. इससे महिला की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि मासूम बेटियों को इलाज के लिए भरतपुर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने आर्थिक तंगी के कारण यह कदम उठाया है, उसके पति की एक महीने मौत हो गई थी.
कमरे में दर्द से तड़पती मिलीं सभी
जानकारी के अनुसार, डीग शहर में हुई यह घटना रविवार की रात 11 बजे की है. 28 वर्षीय महिला मधु ने अपनी तीन बेटियां वर्षा (7), नेहा (4) और पायल (2) के साथ जहर खा लिया. मधु के जेठ योगेश ने कमरे से आवाजें सुनीं और अंदर जाकर देखा तो मधु और उसकी बेटियां दर्द से तड़प रही थीं.
योगेश तुरंत सभी को डीग अस्पताल ले गए, जहां से हालत गंभीर होने पर सभी को भरतपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि मधु ने यह कदम आर्थिक तंगी के कारण उठाया. उसके पति निहाल सिंह की मौत एक महीने पहले, 29 नवंबर 2025 को ऑर्गन फेलियर के कारण हो गई थी.
आर्थिक संकट से जूझ रही थी मधु
निहाल और उसका बड़ा भाई योगेश दोनों सब्जी मंडी में मजदूरी का काम करते थे और अपने परिवारों का भरण-पोषण करते थे. निहाल की मौत के बाद मधु के परिवार का पालन-पोषण मुश्किल हो गया था. मृतक मधु के पति निहाल सिंह और उसके जेठ योगेश अलग-अलग रहते थे. निहाल के तीन बेटियां थीं, जबकि योगेश की एक बेटी है. निहाल की मौत के बाद से मधु गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रही थी.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: 50 फीट गहरे गड्डे में लाश, पत्नी की पास में चुन्नी... बाजार गए युवक का शव मिलने से हड़कंप