चौरासी में बीएपी की लगातार तीसरी बार बड़ी जीत, राजकुमार के बाद अनिल को मिली विरासत; कांग्रेस की जमानत हुई जब्त

Rajasthan Assembly By-election: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी सीट पर BAP पार्टी लगातार तीसरी बार जीत गई है. यह पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है और कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकुमार रोत और अनिल कटारा.

Rajasthan Assembly By-election News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले की चौरासी विधानसभा उपचुनाव में भारत आदिवासी पार्टी के  अनिल कटारा ने बड़ी जीत दर्ज की है. अनिल कटारा 24370 वोटो से जीत गए है. इस सीट से 2 बार राजकुमार रोत के विधायक बनने के बाद अनिल कटारा को उनकी विरासत मिली है. वहीं भाजपा के कारीलाल 64791 वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे. साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई. चौरासी विधानसभा उपचुनावों को मतगणना 18 राउंड में पूरी हुई.

कांग्रेस की जमानत हुई जब्त

जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंकित कुमार सिंह की मौजूदगी में मतगणना की गई. जिसमें भारत आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने 24370 वोट से बड़ी जीत हासिल की है. सीट पर अनिल कटारा को 89 हजार 161 वोट मिले हैं, जबकि उनके प्रतिद्वंदी भाजपा से प्रत्याशी कारीलाल ननोमा को 64 हजार 791 वोट मिले है. इसके साथ ही कांग्रेस के प्रत्याशी महेश रोत की जमानत जब्त हो गई है क्योंकि महेश को चौरासी सीट से केवल 15 हजार 915 वोट ही मिले है. 

Advertisement

लोगों के वादों को करेंगे पूरा 

भारत आदिवासी पार्टी की जीत के बाद निर्वाचन अधिकारी ने अनिल कटारा को विधायक पद की शपथ दिलाई. इसके बाद अनिल अपने समर्थकों ओर कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना कक्ष से बाहर निकले. अनिल कटारा ने कहा वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त थे. लोगों ने उन पर जो भरोसा जताया है वे उसे पूरा करेंगे. लोगों से उन्होंने जो भी वादे किए है जिसमें रोजगार, शिक्षा को लेकर वह काम करेंगे. अनिल ने कहा कि सरकार ने पूरा तंत्र यहां लगा दिया, बावजूद लोगों ने उन पर भरोसा जताया है. जिस पर वह खरा उतरेंगे. वहीं जीत के बाद बीएपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- मंत्री के मूंछ वाले बयान की वजह से खींवसर सीट हारी RLP, हनुमान बेनीवाल ने कहा- मेरी पीठ में छुरा मारने वाले को BJP ने दूल्हा बनाया

Advertisement