
Rajasthan Assembly Elections 2023: अलवर में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने सोमवार को एक जनसभा को सम्बोधित किया, जहां उन्होंने पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में हुए गए कामों का गुणगान किया और कहा कि राजस्थान की जनता के लिए कांग्रेस के पास 7 गारंटी हैं. सीएम गहलोत ने कहा, बीजेपी के पास ईडी है तो मेरे पास जनता के लिए गारंटी है.
कच्ची है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी
अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी अजय अग्रवाल के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की गारंटी कच्ची है और चुनाव के बाद 5 साल तक मोदी राजस्थान में नहीं आएंगे. काम तो राजस्थान के सरकार को करना होता है और किसी को मुख्यमंत्री पद पर थोप देंगे.
जाति और धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं भाजपा नेता
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा नेता जाति और धर्म के नाम पर भड़का रहे हैं. लोकतंत्र खतरे में हैं उनके नेताओं के भाषण एक ही तरह के होते हैं. इनको अगर चर्चा करनी है तो कांग्रेस सरकार के कार्यकाल की करनी चाहिए. हमने जो 5 साल में काम किया है उसकी आलोचना करो, कहीं कोई कमी है, तो उस पर बात करें, लेकिन उनके पास कोई विजन नहीं है.
पेपर लीक पर राजस्थान सरकार ने कार्रवाई की
पेपर लीक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार सहित कई राज्यों में पेपर लीक हुए हैं, लेकिन भाजपा के नेता राजस्थान के पेपर लीक की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में जब पेपर लीक हो रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री को देखना चाहिए कि आखिर इसके पीछे क्या कारण है, कौन से गिरोह काम कर रहे हैं.
पेपर लीक को लेकर राजस्थान में कानून बनाए
उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर भी यहां कानून बनाए गए हैं. 200 लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जो लोग इसमें शामिल हैं, बुलडोजर से उनके मकान गिराए गए हैं और आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान किया गया है.
बीजेपी के लोग हैं फर्जी गौ सेवक
उन्होंने कहा कि गौ सेवा को लेकर कांग्रेस सरकार बहुत कम कर रही है और अब तो 2 रुपए किलो गोबर भी खरीद रही है, गायों के लिए कांग्रेस सरकार ने अनुदान दिया है. लंपी बीमारी के दौरान भी काम किया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी लोग ढ़ोंगी हैं फर्जी गौ भक्त बनते हैं.
यह भी पढ़ें- Ashok Gehlot Exclusive: 72 साल के गहलोत क्या फिर दिखाएंगे सियासी जादूगरी?