Rajasthan Bill on Coaching Centres in Assembly LIVE Updates: राजस्थान विधानसभा के मानसून सत्र में आज कोचिंग सेंटर (नियंत्रण एवं विनियमन) विधेयक 2025 पर चर्चा होने और उसके पारित होने की संभावना है. उपमुख्यमंत्री व उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा इस बहुचर्चित विधेयक को सदन की मेज पर रखेंगे. इस विधेयक को लेकर विपक्षी दल कांग्रेस और कई हितधारक पहले से ही विरोध जता रहे हैं, जिसके चलते सदन में हंगामे के आसार हैं.
विधेयक में क्या हैं प्रमुख बदलाव?
यह विधेयक पहले मार्च में विधानसभा में पेश किया गया था, जिसके बाद इसे समीक्षा के लिए एक प्रवर समिति के पास भेजा गया था. समिति की रिपोर्ट के आधार पर विधेयक के मसौदे में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं.
- मूल विधेयक में 50 से अधिक छात्रों वाले कोचिंग सेंटरों को इसके दायरे में लाने का प्रस्ताव था. नए संशोधित संस्करण में इस सीमा को बढ़ाकर 100 से अधिक कर दिया गया है.
- जुर्माने के प्रावधानों में भी बदलाव किया गया है. अब उल्लंघन करने पर पहली बार 50,000 रुपये और दूसरी बार 2 लाख रुपये का जुर्माना लगेगा. इसके बाद भी उल्लंघन जारी रहने पर कोचिंग सेंटर का रजिस्ट्रेशन रद्द किया जा सकता है. मूल मसौदे में 2 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक के भारी जुर्माने का प्रावधान था.
विपक्ष और हितधारकों का कड़ा विरोध
विधेयक के इन संशोधनों पर विपक्षी कांग्रेस और अन्य हितधारकों ने कड़ी आपत्ति जताई है. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने सीधे तौर पर सरकार पर 'कोचिंग माफिया' से मिलीभगत का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, 'यह संशोधित विधेयक भी निरर्थक है और छात्रों की समस्याओं को हल करने में विफल रहेगा.' जूली ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार केवल अदालती निर्देशों के कारण यह विधेयक ला रही है, जबकि उसकी प्राथमिकता छात्रों की बजाय कोचिंग संस्थानों को फायदा पहुंचाना है.
पुराने मसौदे पर भाजपा नेताओं की चिंता
पूर्व मंत्री अनीता भदेल और कालीचरण सराफ जैसे भाजपा नेताओं ने भी पहले इस विधेयक के पुराने मसौदे पर चिंता जताई थी. उनका तर्क था कि अगर कड़े प्रावधानों वाला कानून पारित होता है, तो इससे राज्य में रोजगार और शिक्षा को नुकसान पहुंच सकता है. उन्होंने कहा था कि राजस्थान, खासकर कोटा में, 60,000 करोड़ रुपये का कोचिंग उद्योग है, जो लाखों लोगों को रोजगार देता है.
आत्महत्याओं पर ध्यान क्यों नहीं?
आलोचकों का कहना है कि यह विधेयक अपने मूल उद्देश्य, यानी कोटा जैसे शहरों में छात्रों की आत्महत्याओं के बढ़ते मामलों को रोकने, में विफल है. राजस्थान अभिभावक संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने इसे 'अव्यावहारिक' बताया है और इसमें अभिभावकों के सुझावों को शामिल करने की मांग की है.
Here Are The Live Updates of Rajasthan Assembly Monsoon Session 2025
राजस्थान विधानसभा में जोरदार हंगामा
राजस्थान विधानसभा में व्यवस्था पर जोरदार हंगामा हुआ. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के उठकर बोलने पर स्पीकर वासुदेव देवनानी ने कहा कि आप मेरी व्यवस्था को चैलेंज नहीं कर सकते.
Rajasthan Assembly LIVE Updates: 'राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है'
राजस्थान विधानसभा में आज शून्यकाल के लिए पर्ची प्रणाली से उठाए जाने वाले सवाल तय कर दिए गए.
कुल 48 पर्चियां प्राप्त हुईं, जिनमें से 4 का चयन का किया गया.
चयनित विषयों में पहला मुद्दा विधायक गोविंद प्रसाद द्वारा खरीफ की फसल खराबा से जुड़ा है.दूसरा मामला विधायक छगनसिंह राजपुरोहित का है, जिसमें जवाई बांध में पानी की आवक को देखते हुए फाटक खोलकर पानी जवाई नदी में छोड़ने का आग्रह किया गया है.
तीसरा विषय विधायक धर्मपाल द्वारा विधानसभा क्षेत्र खेतड़ी के जरासापुर गांव में पुलिस चौकी की स्थापना से संबंधित है.
चौथा सवाल विधायक चंद्रभान सिंह चौहान का है जो चित्तौड़गढ़ जिले की सीमेंट फैक्ट्रियों और कारखानों में स्थानीय युवाओं की रोजगार में भागीदारी नहीं होने से उत्पन्न स्थिति पर केंद्रित है.
इन चार मुद्दों पर आज शून्यकाल में सदन के भीतर चर्चा की जाएगी.
Rajasthan Assembly LIVE Updates: 'सदन में पूरे दिन एजुकेशन पर चर्चा होनी चाहिए'
टीकाराम जूली ने आगे कहा, 'संवेदनहीन मुख्यमंत्री नहीं बनें. ऐसे शिक्षा मंत्री साहब का इस्तीफा लेना चाहिए. जो हालात आज स्कूलों के बिगड़ रहे हैं, उनको ठीक करने के लिए आपको तुरंत बजट जारी करना चाहिए. विधानसभा के अंदर भी पूरे दिन की चर्चा आपको एजुकेशन पर करनी चाहिए. आज बिल्डिंगों की क्या हालत है? यही अपील में सरकार से करना चाहूंगा.'
Rajasthan Assembly LIVE Updates: 'मृतक बच्चों के नाम से मॉडल स्कूल बनाएगी कांग्रेस'
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा -
झालावाड़, उदयपुर एवं जैसलमेर में सरकारी स्कूलों की छत एवं दीवार गिरने से हुए हादसों में 9 बच्चों की जान चली गई परन्तु मुख्यमंत्री ने किसी भी जगह जाकर परिजनों का दुख नहीं बांटा और न ही इन मासूमों को श्रद्धांजलि दी.
हमें आशा थी कि सत्र के पहले दिन शोकाभिव्यक्ति के द्वारा सदन इन बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करेगा. सदन में उत्तराखंड, कश्मीर तक में हुई घटनाओं तक पर शोक व्यक्त किया गया एवं श्रद्धांजलि दी गई परन्तु इन मासूमों को श्रद्धांजलि नहीं दी गई. इससे विपक्ष के साथ-साथ सत्ता पक्ष के भी कई विधायक अवाक रह गए.
आज कांग्रेस पार्टी विधायक दल ने सुबह 10.45 बजे विधानसभा परिसर में इन दिवंगत नौनिहालों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इस दौरान जूली ने ऐलान किया कि अगली बार कांग्रेस की सरकार राजस्थान में बनती है तो राजस्थान स्कूल हादसे में मारे गए सभी 9 बच्चों के नाम से मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे.
Rajasthan Assembly News LIVE: 'अपने प्रदेश के बच्चों को श्रद्धांजिल नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण'
सचिन पायलट ने कहा कि यह सरकार की बहुत बड़ी कमी है कि राजस्थान के स्कूलों में पढ़ाई के दौरान मरने वाले बच्चों को हम श्रद्धांजिल नहीं दे पाए. उम्मीद करता हूं ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी. हम हिमाचल त्रासदी की बात कर रहे हैं, श्रद्धांजलि दे रहे हैं, तो फिर अपने प्रदेश के मासूमों को सरकार क्यों भूल रही है.
Rajasthan Assembly LIVE Updates: कांग्रेस विधायकों ने स्कूल हादसों में मारे गए बच्चों को दी श्रद्धांजलि
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कांग्रेस विधायक सीढ़ियों पर इकट्ठा हुए और स्कूल हादसों में मारे गए बच्चों की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सभी ने काली पट्टी बांधकर 'शिक्षा मंत्री इस्तीफा दो' के नारे लगाए.
Rajasthan Assembly News LIVE: विधानसभा पहुंचे वासुदेव देवनानी
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा पहुंच गए हैं. ठीक 11 बजे 16वीं विधानसभा के चौथे सत्र की दूसरी बैठक शुरू होगी. इससे पहले स्पीकर देवनानी ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को गुलाब जामुन खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी है.
Rajasthan Assembly LIVE Updates: 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन की कार्रवाई 11 बजे प्रश्नकाल के साथ शुरू होगी. 24 तारांकित और 25 अतारांकित प्रश्न आज की लिस्ट में हैं. उच्च शिक्षा, उद्योग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन ,जनजाति क्षेत्रीय विकास ,राजस्व, नगरीय विकास ,ऊर्जा विभाग से संबंधित सवाल जवाब होंगे. BAC का प्रतिवेदन पटल पर रखा जाएगा. अगले दो दिन के कामकाज पर लगेगी मुहर.
Rajasthan Assembly Session LIVE Updates: अविनाश गहलोत ने पेश करेंगे दिव्यांग जन नीति की रिपोर्ट
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत आज 'दिव्यांगजनों के लिए समान अवसर नीति 2025' की अधिसूचना सदन के पटल पर रखेंगे. साथ ही, विभाग के वार्षिक प्रतिवेदन और लेखे भी पेश करेंगे.
Rajasthan Assembly Session LIVE Updates: सदन में पेश होगी कई वार्षिक रिपोर्ट
आज सदन में एक-एक करके विभिन्न सरकारी विभागों और निगमों की वार्षिक रिपोर्ट रखी जाएगी. इनमें जन आधार प्राधिकरण, राज्य भंडार व्यवस्था निगम, जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और राजस्थान मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट शामिल हैं.
Rajasthan News LIVE: आज दिया कुमारी रखेंगी 4 अधिसूचनाएं
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी आज सदन में चार महत्वपूर्ण अधिसूचनाएं पेश करेंगी, जिनमें राजस्थान जन आधार प्राधिकरण की कार्यकारिणी समिति के गठन की अधिसूचना भी शामिल है.
Rajasthan Assembly LIVE: गजेंद्र सिंह खींवसर रखेंगे RUHS का विधेयक
आज विधानसभा में एक और महत्वपूर्ण विधेयक [राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) संशोधन विधेयक 2025] भी चर्चा के लिए रखा जाएगा. इसे चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर पेश करेंगे.
Rajasthan Assembly Session LIVE: सदन में हंगामे के आसार
सोमवार को कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी की थी, जिसके कारण सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. आज फिर कोचिंग बिल जैसे संवेदनशील मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और हंगामे की संभावना है.