
Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले में स्थित दरा घाटी (Daran Ghati Kota) में भारी बारिश के बाद हुए भूस्खलन (Landslide) ने दिल्ली-मुंबई रेल रूट (Delhi-Mumbai Train Route) को बाधित कर दिया है. यह हादसा बुधवार सुबह करीब 4 बजे हुआ, जिसके कारण दोनों तरफ का रेल यातायात पूरी तरह से ठप हो गया.
3 घंटे बाद डाउन लाइन शुरू
कोटा रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मलबे को हटाने का काम तेजी से शुरू किया गया और करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद डाउन लाइन (Down Line) पर ट्रेनों की आवाजाही को फिर से शुरू कर दिया गया है. वहीं, अप लाइन (Up Line) को बहाल करने के लिए भी प्रयास जारी हैं.
ट्रैक से मलबा हटाने में जुटे कर्मचारी
कोटा रेलवे डिवीजन के सीनियर कमर्शियल मैनेजर सौरभ जैन ने बताया कि भूस्खलन के कारण ट्रैक पर भारी मात्रा में पत्थर और मलबा आ गया था. सुरक्षा कारणों से इस रूट से गुजरने वाली कई लंबी दूरी की ट्रेनों को रोकना पड़ा. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की टीम जल्द से जल्द ट्रैक को साफ करने में जुटी हुई है ताकि सामान्य यातायात बहाल किया जा सके. इस घटना से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई यात्री अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए घंटों से इंतजार कर रहे हैं.
भूस्खलन की वजह से ये ट्रेनें बाधित
- 12909 गरीब रथ
- 12979 बांद्रा जयपुर सुपरफास्ट
- 04126 बांद्रा सुबेदारगंज स्पेशल
- 22674 मन्नारगुड़ी भगतकोठी सुपरफास्ट
- 19020 देहरादून एक्सप्रेस
- 12416 नई दिल्ली इंदौर इंटरसिटी सुपरफास्ट
- 22210 मुंबई दुरंतो सुपरफास्ट
- 15636 गुवाहाटी ओखा एक्सप्रेस
- 20156 नई दिल्ली डॉ अंबेडकरनगर सुपरफास्ट
- 12903 स्वर्ण मंदिर मेल
- 12955 मुंबई जयपुर सुपरफास्ट
इन ट्रेनों के यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर जानकारी दी जा रही है और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं.
बारिश बनी मुसीबत का सबब
कोटा-नागदा रेलखंड पर स्थित दरा घाटी में भूस्खलन का यह पहला मामला नहीं है. अक्सर मानसून के मौसम में भारी बारिश के कारण इस क्षेत्र में पहाड़ियों से पत्थर और मलबा गिरने की घटनाएं होती रहती हैं. यह इलाका प्राकृतिक रूप से संवेदनशील है, और ऐसे में बारिश के दौरान यहां विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. रेलवे प्रशासन ऐसे मामलों से निपटने के लिए पहले से ही तैयारी रखता है, लेकिन इस बार भूस्खलन का पैमाना काफी बड़ा था, जिससे रूट को पूरी तरह से बंद करना पड़ा.
रेलवे ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील कीकोटा मंडल ने यात्रियों से अपील की है कि वे धैर्य बनाए रखें. रेलवे की प्राथमिकता सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए जल्द से जल्द यातायात को सामान्य करना है. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर लगातार उद्घोषणाएं की जा रही हैं और उन्हें ट्रेनों की स्थिति के बारे में अपडेट दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:- सीकर की खदान में भूस्खलन, 2 मजदूरों की मौत; मलबे से 12 घंटे बाद निकाला गया तीसरा मजदूर
यह VIDEO भी देखें