विज्ञापन

Rajasthan: भरतपुर के जनाना अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली, लड़की की जगह लड़का ले गया परिवार 

कल NICU वार्ड में एक बच्ची एडमिट थी. जिसे जयपुर रेफर करना था. डॉक्टर ने नवजात बच्ची को जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन, NICU के कर्मचारियों ने लड़की की जगह लड़के को परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

Rajasthan: भरतपुर के जनाना अस्पताल में बच्चे की अदला-बदली, लड़की की जगह लड़का ले गया परिवार 

Bharatpur News: भरतपुर संभाग के सबसे जनाना अस्पताल में बच्चे बदलने का मामला सामने आया है. कल देर शाम एक नवजात बच्ची की तबियत ख़राब होने पर उसे जयपुर रेफर किया गया था लेकिन, NICU वार्ड के कर्मचारियों ने बच्ची की जगह एक बच्चे को जयपुर भेज दिया. जब बच्ची के परिजनों ने जेके लॉन अस्पताल में नजवात को देखा तो, उन्हें बच्चों के बदलने का पता लगा. जिसके बाद सुबह बच्चे के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया.

नवजात बच्चे के पिता छोटे लाल (25) निवासी नदबई ने बताया कि उसकी पत्नी डोली (21) को 19 जून को जनाना अस्पताल में डिलीवरी के लिए भर्ती किया था. 19 जून को ही डोली ने लड़के को जन्म दिया. लड़का प्रीमेच्योर था. इसलिए उसे NICU वार्ड में एडमिट कर लिया गया. 24 जून को डोली को डिस्चार्ज कर दिया गया. रोजाना बच्चे के चेकअप होते और डोली को दो बार NICU वार्ड में बच्चे को दूध पिलाने के लिए बुलाया जाता.

डॉक्टर ने रेफर करने में की ग़लती 

कल NICU वार्ड में एक बच्ची एडमिट थी. जिसे जयपुर रेफर करना था. डॉक्टर ने नवजात बच्ची को जयपुर के जेके लोन अस्पताल के लिए रेफर कर दिया लेकिन, NICU के कर्मचारियों ने लड़की की जगह लड़के को परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद वह एम्बुलेंस से बच्चे को लेकर जेके लोन अस्पताल पहुंचे. दूसरी तरफ डोली अपने बच्चे को दूध पिलाने के लिए NICU वार्ड में गई. तब उसने अपने बच्चे का डायपर बदला तो, पता लगा कि वह लड़का नहीं लड़की है.

डायपर बदलते समय लगा पता 

वहीं लड़की के परिजनों ने जेके लोन अस्पताल में भर्ती करने से पहले नवजात का जब डायपर बदला तो, उन्हें पता लगा की जनाना अस्पताल के कर्मचारियों के द्बारा उन्हें लड़की की जगह लड़का दे दिया गया है. जिसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आनन फानन में लड़की को जयपुर रेफर किया. दोनों नवजात बच्चों का इलाज जेके लोन अस्पताल में जारी है.

यह भी पढ़ें - इतिहास की किताब पर हंगामा, जूली बोले- जिन्होंने अंगुली भी नहीं कटवाई, वो इतिहास बदल रहे हैं

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close