विज्ञापन

Rajasthan: इतिहास की किताब पर हंगामा, जूली बोले- जिन्होंने आज़ादी में अंगुली भी नहीं कटवाई, वो इतिहास बदल रहे हैं 

जूली ने कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि पाठ्यक्रम में उनके नेताओं का नाम आए, तो उन्हें पहले देश के लिए कोई योगदान देना होगा. इतिहास में नाम छपवाना है तो कुर्बानी देनी होगी, सिर्फ सत्ता में आकर किताबें बदलने से इतिहास नहीं बदलता.

Rajasthan: इतिहास की किताब पर हंगामा, जूली बोले- जिन्होंने आज़ादी में अंगुली भी नहीं कटवाई, वो इतिहास बदल रहे हैं 
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली.

12th Class History Book Controversy: राजस्थान में 12वीं कक्षा की इतिहास की किताब आज़ादी के बाद का स्वर्णिम भारत पर मचे सियासी घमासान के बीच नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता अब इतिहास से महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, सरदार पटेल और आजादी के बाद इंदिरा गांधी और राजीव गांधी जैसे राष्ट्रनिर्माताओं का योगदान मिटाना चाहते हैं लेकिन यह संभव नहीं है.

जूली ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने तो आज़ादी की लड़ाई में अंगुली भी नहीं कटवाई उनका योगदान इतिहास में आएगा कहां से? पाठ्यक्रम में वही नाम और योगदान होंगे जिन्होंने इस देश के लिए कुर्बानियां दीं और आज़ाद भारत की नींव रखी.

''शिक्षा मंत्री शिक्षा के अलावा हर मुद्दे पर बयान देते हैं''

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर पर सीधा निशाना साधते हुए जूली बोले कि शिक्षा मंत्री को पहले खुद को बदलने की ज़रूरत है. वह शिक्षा के अलावा हर मुद्दे पर बयान देते हैं, लेकिन ये बताएं कि कैसे उन्होंने राजस्थान में शिक्षा व्यवस्था को तहस-नहस कर दिया? कैसे इंग्लिश मीडियम स्कूलों का पूरा ढांचा तोड़ दिया गया? ये प्रदेश की जनता देख रही है.

''क्या यह सच नहीं कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान तोड़कर बांग्लादेश बनवाया?''

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा की सरकार भले ही हो, लेकिन वह इतिहास के तथ्यों को कैसे नकार सकती है? महात्मा गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को हटाकर भाजपा क्या दिखाना चाहती है. क्या यह सच नहीं कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान तोड़कर बांग्लादेश बनवाया? क्या यह भी झूठ मान लिया जाएगा.

''इतिहास में नाम छपवाना है तो कुर्बानी देनी होगी''

जूली ने कहा कि अगर भाजपा चाहती है कि पाठ्यक्रम में उनके नेताओं का नाम आए, तो उन्हें पहले देश के लिए कोई योगदान देना होगा. इतिहास में नाम छपवाना है तो कुर्बानी देनी होगी, सिर्फ सत्ता में आकर किताबें बदलने से इतिहास नहीं बदलता. इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 12वीं की किताब में कांग्रेस नेताओं के अत्यधिक महिमामंडन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य भाजपा नेताओं की अनदेखी का हवाला देते हुए किताब के वितरण पर रोक लगाने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें - आला अधिकारियों के नाम पर कांस्टेबलों ने सटोरियों से ली 3 लाख की रिश्वत, CST यूनिट के दो जवान निलंबित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close