विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2024

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 18 कांग्रेसी नेताओं ने ज्वाइन की BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका

Rajasthan Congress Leaders Join BJP: राजस्थान में आज कुल 35 लोगों ने बीजेपी ज्वाइन की है. इनसमें सबसे ज्यादा कांग्रेस के 18 नेता शामिल हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ की मौजूदगी में सभी को बीजेपी के पटके-दुपट्टे पहनाकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई है.

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 18 कांग्रेसी नेताओं ने ज्वाइन की BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका
अलवर के पूर्व सांसद करण सिंह यादव ने ज्वाइन की बीजेपी.

Rajasthan Politics: राजस्थान में अलवर से कांग्रेस (Congress) के पूर्व सांसद डॉ. करण सिंह यादव (Karan Singh Yadav) शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए. जयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में उन्होंने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी (CP Joshi) की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. लोकसभा चुनाव के ऐलान से ठीक पहले पूर्व सांसद का ये कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्योंकि यादव के साथ 18 कांग्रेसी नेताओं समेत कुल 35 लोगों ने भाजपा ज्वाइन की है.

टिकट न मिलने से थे नाराज

यादव ने शुक्रवार शाम अलवर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इस दौरान उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह को भी निशाने पर लिया था. उन्होंने कहा था कि जिस परिवार की रिवाल्वर से गोडसे ने गांधी की हत्या की, आज वही कांग्रेस में टिकट डिसाइड कर रहा है. अलवर से कांग्रेस ने एक छोटे से बच्चे को टिकट देकर मेरा अपमान किया है. मैं अलवर से 2 बार सांसद और 2 बार विधायक रहा हूं. ललित यादव को अभी राजनीति की अनुभव भी नहीं है. वो राजनीति के बारे मे अभी क्या जानता है. विधायक बने भी अभी सिर्फ दो महीने ही हुए हैं. उसको राजनीति के बारे में कुछ भी नही पता है.' इस दौरान यादव से जब पूछा गया कि क्या वे भाजपा में जाएंगे तो उन्होंने कहा था कि 24 घंटे में मैं आपको बता दूंगा.

18 कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

कहा जा रहा है कि आज भाजपा ज्वाइन करने वाले सभी नेता अलवर से पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार भूपेंद्र यादव के साथ कार्य करेंगे और वहां पर भाजपा की जीत को सुनिश्चित करेंगे. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ज्वाइन करने वालों में पूर्व सांसद करण सिंह यादव, हनुमानगढ़ के संगरिया से पूर्व विधायक परम नवदीप सिंह, पूर्व निर्दलीय विधायक सुरेश टांक, जिला प्रमुख सुशील कंवर पलाड़ा, चूरू से विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी प्रताप पूनिया, अलवर जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, पूर्व विधायक पुखराज गर्ग, जालौर से पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, नसीराबाद से पूर्व विधायक महेंद्र सिंह गुर्जर, अलवर कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष करण सिंह चौधरी, महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव रीमा अग्रवाल, जोधपुर से विश्वजीत सिंह चंपावत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव और राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राजपाल पूनिया का नाम शामिल है.

कुल 35 लोगों ने ली सदस्यता

इनके अलावा, अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के सचिव गौरव जैन, पूर्व डिप्टी मेयर गिरीश चौधरी, भरतपुर से पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सुरेश यादव, बहरोड से पूर्व प्रधान बलवान यादव, भरतपुर की पूर्व जिला प्रमुख लीलावती सिंह, पूर्व प्रधान मीनू चौधरी, यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव दुष्यंत चौधरी, भदेसर के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह चूडावत, कांग्रेस रिसर्च विभाग के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर वेद प्रकाश पाराशर, मुंडावर सरपंच सुरेन्द्र सिंह चौधरी, रोजगार निदेशालय के पूर्व निदेशक महेश शर्मा, नीमराना की पूर्व प्रधान सविता यादव, चेयरमैन बड़ोद पूजा नीमोरिया, बहरोड नगर परिषद के चेयरमैन सीताराम यादव, सामाजिक कार्यकर्ता आरती दुबे, थानागाजी से निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश कुमार शर्मा, पूजा छाबड़ा, रोहित कुमार सिंह, किशोर सोमानी समेत कई अन्य नेता भी आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में मंत्रियों के विभाग बंटवारे में फेरबदल, इन 5 नेताओं को बनाया और भी 'पावरफुल'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में 18 कांग्रेसी नेताओं ने ज्वाइन की BJP, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close