
Rajasthan Politics: लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले राजस्थान की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Government) में शामिल 5 मंत्रियों को ओर भी ज्यादा 'पावरफुल' बना दिया गया है. शुक्रवार देर रात शासन सचिव सुधीर कुमार शर्मा द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, मंत्रियों के विभाग बंटवारे (Cabinet Portfolio) में आंशिक संसोधन करते हुए डिप्टी सीएम दिया कुमारी, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा, मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री मदन दिलावर और मंत्री अविनाश गहलोत को 6 विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
दिया कुमारी को मिले ये विभाग
डिप्टी सीएम दिया कुमारी के पास पहले कुल विभाग मिले थे. इनमें वित्त विभाग, पर्यटन विभाग, कला-साहित्य-संस्कृति और पुरातत्व विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, महिला और बाल विकास विभाग, बाल अधिकारिता विभाग शामिल थे. लेकिन 15 मार्च 2024 को उन्हें पंचायतीराज के अधीनस्थ महिला एवं बाल विकास विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी सौंप दिया गया है. यानी दिया कुमारी के पास अब कुल 7 विभाग होंगे.

Photo Credit: NDTV Reporter Arun Harsh
किरोड़ी लाल मीणा अब संभालेंगे 4 विभाग
इसी तरह किरोड़ी लाल मीणा के पास पहले 4 विभाग थे. इनमें कृषि एवं उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, जन अभियोग निराकरण विभाग शामिल थे. लेकिन अब उन्हें पंजायतीराज के अधीनस्थ कृषि विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी सौंप दिया गया है.
गजेंद्र सिंह खींवसर को भी मिली जिम्मेदारी
वहीं गजेंद्र सिंह खींवसर की बात करें तो उनके पास पहले सिर्फ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग था. लेकिन अब मुख्यमंत्री से परामर्श के बाद राज्यपाल ने उन्हें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य संवाएं (ईएसआई) और पंजायतीराज के अधीनस्थ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंप दिया है. यानी अब उनके पास कुछ 3 विभाग हैं.
मदन दिलावर भी हुए पावरफुल
मदन दिलावर के पास पहले 3 विभाग थे. इनमें विद्यालयी शिक्षा विभाग (स्कूल एजूकेशन), पंजायतीराज विभाग, संस्कृत शिक्षा विभाग शामिल थे. अब उन्हें पंजायतीराज के अधीनस्थ प्राथमिक शिक्षा विभाग का स्वतंत्र प्रभार सौंपा गया है.
अविनाश गहलोत के पास अब दो विभाग
इसी तरह अविनाश गहलोत के पास पहले केवल सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग था. लेकिन नए आदेश के अनुसार, अब उन्हें पंजायतीराज के अधीनस्थ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का स्वतंत्र प्रभार भी सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान में बढ़ी सियासी हलचल, आज बीजेपी ज्वाइन करेंगे कांग्रेस के कई बड़े नेता