Rajasthan: राजस्थान में ग्राम पंचायत चुनावों की तारीखों को लेकर बड़ा अपडेट, हाईकोर्ट में सरकार ने क्या बताया? 

Rajasthan Local Body Election: राजस्थान में ग्राम पंचायत के चुनाव पहले से ही देरी का शिकार हैं. ऐसे में इस समय चल रहे परिसीमन से इनमें और देरी होने का अंदेशा है. मगलवार को हाईकोर्ट में सरकार ने इसका जवाब दिया है कि चुनाव कब तक करवाए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजस्थान सरकार ने कहा है कि प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनाव जून से पहले संभव नहीं हैं.

Rajasthan Gram Panchayat Election: राजस्थान की 6 हज़ार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जून से पहले चुनाव नहीं होंगे. यह जानकारी राज्य सरकार की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट में पेश एडिशनल एफिडेविट से सामने आई है. सरकार ने बताया है कि वर्तमान में पंचायतों और नगरपालिकाओं के पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया जारी है, जिसके चलते चुनाव की घोषणा टल गई है.

अभी चल रही है पुनर्गठन और परिसीमन की प्रक्रिया 

राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में शपथपत्र के माध्यम से कहा है कि पुनर्गठन और परिसीमन की अधिसूचना मार्च महीने में जारी कर दी गई थी और यह प्रक्रिया मई-जून तक जारी रहेगी. इसके बाद ही पंचायत चुनाव की तारीखें तय की जाएंगी. दरअसल, प्रदेश में 6,759 ग्राम पंचायतों के चुनाव स्थगित करने को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा था कि इन पंचायतों में चुनाव कब कराए जाएंगे.

Advertisement

अगली सुनवाई में कोर्ट का रुख होगा महत्वपूर्ण 

पिछली सुनवाई में कोर्ट ने 4 फरवरी के आदेश की पालना करते हुए सरकार से स्पष्ट रूप से चुनाव कार्यक्रम बताने के निर्देश दिए थे. उस समय सरकार ने अपने जवाब में चुनाव की संभावित समयसीमा का जिक्र नहीं किया था. अब एडिशनल एफिडेविट में यह स्वीकार किया गया है कि जब तक परिसीमन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक चुनाव संभव नहीं हैं. इस मामले की अगली सुनवाई में कोर्ट चुनाव कार्यक्रम पर आगे का रुख तय कर सकता है.

Advertisement

परिसीमन को लेकर विरोध भी 

इस वक़्त राजस्थान में ग्राम पंचायतों की सीमा निर्धारण किया जा रहा है. कई जगह नई पंचायतों को जोड़ा गया है. इसके साथ ही कई जिलों में पुराणी पंचायतों को खत्म भी किया गया है, साथ ही कई गगाँवों को शहरी सरकार, जैसे नगर परिषद या नगर नगर निएगाम का हिस्सा बनाया है. इसके चलते कई जिलों में लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें - राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर में गर्मी का रेड अलर्ट जारी, दो दिन बाद इन जगहों पर हो सकती है बारिश