
Rajasthan News: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मंगलवार को राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर और चित्तौड़गढ़ जिले में गर्मी का रेड अलर्ट (Heat Wave Red Alert) जारी किया गया है. यहां का तापमान 44 से 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. प्रदेश में सबसे गर्म बाड़मेर रहा है, जहां सोमवार को अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान औसत से 6.8 डिग्री ऊपर है. IMD ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि अगले 48 घंटों तक राज्य में लू और गर्म रातों का दौर जारी रहने वाला है. इससे आमजन को खासा सावधान रहने की जरूरत है.
इन 23 इलाकों में तापमान सामान्य से अधिक
वहीं, जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, फलौदी, नागौर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, गंगानगर, सांगरिया, लूनकरनसर, अजमेर, टोंक, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, करौली, धौलपुर, दौसा और अलवर राजस्थान के वो 23 इलाके हैं जहां तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है. इनके अलावा जालौर, पाली, डूंगरपुर और डबोक वो इलाके हैं, जहां तापमान सामान्य से थोड़ा ही अधिक है.
• राज्य में सर्वाधिक निन्म्तम तापमान बाड़मेर मे 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया | • आज 0830 IST पर दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 11 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी |
— मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) April 8, 2025
मौसम विज्ञान केंद्र
जयपुर pic.twitter.com/ibrz65njGr
'दोपहर के समय जरूरी होने पर ही बाहर निकलें'
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'यह एक अभूतपूर्व सी स्थिति है, जिसमें हर साल हीट वेव का समय जल्दी आता जा रहा है. 2025 में ऐतिहासिक गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया गया है. यह ग्लोबल वॉर्मिंग का असर है. राज्य सरकार को हीट वेव की परिस्थिति से निपटने के लिए समुचित व्यवस्था करनी चाहिए. सार्वजनिक स्थानों पर छायादार एवं हवादार स्थान बनाने चाहिए. अस्पतालों में इंतजाम पूरे किए जाने चाहिए. मेरी आमजन से भी अपील है कि बहुत आवश्यक होने पर ही दोपहर के समय घर से बाहर निकलें, एवं लू से बचने के पूरे उपाय करें.'
मौसम विभाग ने इस वर्ष अप्रेल महीने के दूसरे सप्ताह से ही हीट वेव चलने की संभावना जताई है। यह एक अभूतपूर्व सी स्थिति है जिसमें हर वर्ष हीट वेव का समय जल्दी आता जा रहा है। 2025 में ऐतिहासिक गर्मी पड़ने का भी अनुमान लगाया गया है। यह ग्लोबल वॉर्मिंग का असर है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) April 7, 2025
राज्य सरकार को हीट वेव…
10 अप्रैल से बारिश, तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट
मौसम विभाग के जयपुर केंद्र के मुताबिक, 10-11 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने वाला है, जिसके चलते राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में आंधी, मेघगर्जन और हल्की बारिश हो सकती है. इससे तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज हो सकती है और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें:- रवि की बहादुरी से पकड़ा गया जयपुर हिट एंड रन का आरोपी, मृतक के परिजनों ने MLA का ऑफर ठुकराया
ये VIDEO भी देखें