Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण (Lok Sabha Elections 2024 2nd Phase) में राजस्थान की हॉट सीट बन चुकी बाड़मेर लोकसभा सीट (Barmer Lok Sabha Seat) पर बयानबाजी तेज हो चली है. मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कैलाश चौधरी (Kailash Chaudhary) ने निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) को कांग्रेस की बी-टीम बता दिया है.
'कांग्रेस के उम्मीदवार भी इम्पोर्टेड हैं'
मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'पूरा बाड़मेर, जैसलमेर जानता है कि वह (रविंद्र सिंह भाटी) कांग्रेस की बी टीम हैं और उसी के अनुसार काम कर रहे हैं. वह कभी कांग्रेस के आदमी थे. कांग्रेस के उम्मीदवार भी आयातित है. जनता का समर्थन नरेंद्र मोदी के साथ है. जब कांग्रेस सत्ता में थी तो उन्होंने घोषणाएं कीं और वो घोषणाएं आज भी सिर्फ घोषणाएं ही हैं. वे इसे पूरा नहीं कर सके. वे घोषणा तो करते हैं लेकिन उन पर काम नहीं करते. लेकिन बीजेपी जो 'संकल्प' लेती है, उसे 'संकल्प पत्र' के जरिए पूरा करती है. पीएम मोदी ने पहले 'संकल्प पत्र' में जो भी 'संकल्प' लिए थे वो पूरे हुए हैं और आने वाले समय में भी पूरे होंगे कांग्रेस सिर्फ खोखली घोषणाएं करती है.'
#WATCH बाड़मेर, राजस्थान: केंद्रीय मंत्री व बाड़मेर से भाजपा उम्मीदवार कैलाश चौधरी ने कहा, "राहुल गांधी ने ही यह बात कही है कि अगर वे सत्ता में आए तो हर व्यक्ति की जांच होगी... राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, वे खुद बेल पर हैं... पूरा देश जानता है कि उन्होंने उनके… pic.twitter.com/bxQZuxtB03
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2024
'राहुल गांधी कभी पीएम नहीं बन सकते'
चौधरी ने आगे कहा, 'पीएम मोदी ने 10 वर्षों में देश के लिए जो भी काम किया है, मुझे लगता है कि लोग उनके साथ हैं. विपक्ष के पास दृष्टिकोण नहीं है और लोगों ने उन्हें खारिज कर दिया है.' भाजपा प्रत्याशी यहीं नहीं रुके. इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए उन्होंने आगे कहा, 'राहुल गांधी ने ही यह बात कही है कि अगर वे सत्ता में आए तो हर व्यक्ति की जांच होगी. राहुल गांधी को अपने गिरेबान में झांकना चाहिए, वे खुद बेल पर हैं. पूरा देश जानता है कि उन्होंने उनके समय में कितने घोटाले किए. वे कभी न तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं न ही देश का नेतृत्व कर सकते हैं. पूरा देश PM मोदी के साथ है और यह घमंडिया गठबंधन कहीं आस-पास भी नहीं है.'
बाड़मेर लोकसभा सीट पर प्रत्याशी
बताते चलें कि इस संसदीय सीट पर कांग्रेस ने इस बार राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी छोड़कर आए उम्मेदाराम बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. ऐसे में इस सीट पर कांटे की टक्कर मानी जा रही है. मिशन-25 के तहत बीजेपी हर हाल में यह सीट जीतना चाहती है. जबकि कांग्रेस उम्मेदाराम को प्लस प्वाइंट मानते हुए जीत की उम्मीद कर रही है. उधर, रविंद्र सिंह भाटी अपनी रैलियों में उमड़ रही समर्थकों की भारी भीड़ के बल पर जीत का दावा कर रहे हैं. हालांकि इस बार किसका पलड़ा भारी रहता है, ये 4 जून को रिजल्ट आने पर तय हो जाएगा.
#WATCH | On independent candidate Ravindra Singh Bhati, Union Minister and BJP candidate from Barmer, Kailash Choudhary says, "The entire Barmer, Jaisalmer knows that he is a B team of Congress and is working accordingly. He was once a Congress man. The Congress candidate too is… pic.twitter.com/Hy2yuHe9ZP
— ANI (@ANI) April 23, 2024
यहां रिफायनरी सबसे बड़ा मुद्दा
बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट राजस्थान के पश्चिमी इलाके में स्थित है. इन इलाकों में पेयजल, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा सहित मूलभूत सुविधाओं का टोटा है. ऐसे में हर चुनाव में मूलभूत सुविधाएं ही बड़ा मुद्दा बनती रही हैं. इस बार मूलभूत सुविधाओं के साथ जिले में स्थापित हो रही रिफायनरी विंड एवं सोलर पावर सेक्टर सहित मल्टीनेशनल कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देने का मुद्दा हावी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही अपनी जनसभा में रिफाइनरी और एयरपोर्ट का मुद्दा उठाते हुए जनता से बड़ा वादा किया था, जिसके बाद इस सीट पर चुनावी समीकरण अचानक बदल गया था. करीब 22 लाख 5 हजार मतदाता वाली इस सीट पर सबसे ज्यादा मूल ओबीसी के करीब 7 लाख मतदाता हैं. इनके अलावा जाट समाज के करीब चार लाख 50 मतदाता हैं. अल्पसंख्यक करीब 2.80 लाख और राजपूत करीब 3 लाख वोट हैं.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान की बाड़मेर लोकसभा सीट पर फंसा पेंच, दांव पर लगी BJP की साख, कौन मारेगा बाजी?