
Rajasthan BJP Candidate List: कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने राजस्थान में अब कुल 200 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हाल ही में धौलपुर के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा सहित कई कांग्रेसी पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए हैं. गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में मुझे तंग किया गया, जिसके बाद ये कदम उठाना पड़ा.

रविवार देर रात जारी बीजेपी की लिस्ट में बाड़ी विधानसभा से गिर्राज सिंह मलिंगा को टिकट दिया है. बाड़मेर से दीपक कड़वासरा और पचपदरा से अरुण अमराराम चौधरी भाजपा के प्रत्याशी बनाए गए हैं.
गिर्राज सिंह मलिंगा एक बड़ा नाम है. यह कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. धौलपुर जिले के बाड़ी से बसपा की टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए गिर्राज सिंह मलिंगा को भाजपा बाड़ी सीट से प्रत्याशी बनाई है.
गौरतलब है जब सचिन पायलट ने कांग्रेस से बगावत की थी तो मलिंगा समत बसपा के सभी 6 विधायकों ने गहलोत सरकार का समर्थन किया था. माना जा रहा तीन बार बाड़ी से विधायक चुने जा चुके गिर्राज एक बार विजयी पताका फहरा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- नामांकन से पहले अदला-बदली, कर्नल सोनाराम हुए कांग्रेसी, तो गिर्राज सिंह मलिंगा ने थामा कमल
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.