Waqf Board: "कोई व्यक्ति किराए पर मकान लेकर नमाज पढ़ ले तो उस पर दावा कर सकता है...", बीजेपी प्रदेश प्रभारी ने कही ये बात

Waqf Amendment Bill: राजस्थान बीजेपी प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ़ संशोधन बिल पर कहा कि इस विधेयक के प्रावधानों से देश के गरीब, पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ संशोधन बिल पर बहस में हिस्सा लिया.

Radha Mohan Das Aggarwal on Waqf Bill: राज्यसभा में गुरुवार को बीजेपी सांसद और राजस्थान प्रभारी डॉ. राधामोहन दास अग्रवाल ने वक्फ़ संशोधन बिल पर राय रखी. उन्होंने कहा, "इस विधेयक के प्रावधानों से देश के गरीब, पसमांदा मुसलमानों और महिलाओं की स्थिति सुधारने में मदद मिलेगी. आज का दिन गरीब, पसमांदा मुसलमान भाइयों, विधवा एवं तलाकशुदा बहनों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो क्रांतिकारी बदलाव लेकर आया है." बीजेपी सदस्य ने कहा कि हिन्दू समाज ने तमाम बदलाव किए गए हैं, लेकिन मुसलमान समाज में सुधार के लिए कोई कानून संसद में नहीं लाया गया. उन्होंने सवाल किया कि यदि देश की 20 प्रतिशत आबादी (मुस्लिम) पिछड़ी रह गयी तो क्या देश विकसित बन सकेगा?

वर्तमान वक्फ कानून की खामियों पर की बात

उन्होंने वक्फ कानून की खामियां गिनाते हुए कहा कि वक्फ़ बोर्ड ने किसी भूमाफिया की तरह जिस जमीन पर हाथ रख दिया, वह उनकी हो गई और वक्फ़ बोर्ड खुद तय कर लेगा कि यह संपत्ति उसकी है कि नहीं. जिस गरीब व्यक्ति की यह जमीन है, उसे यह पता भी नहीं चल पाएगा कि उसकी जमीन अब चली गई.

Advertisement

उदाहरण देते हुए बीजेपी सांसद ने कहा कि वक्फ कानून के मुताबिक, कोई व्यक्ति किराए पर मकान लेकर, वहां नमाज पढ़ ले तो उसे 'Waqf By User' बताते हुए दावा कर सकता है. साथ ही कहा कि ऐसे मामले में ट्रिब्यूनल का फैसला ही अंतिम होगा और उसके खिलाफ किसी भी तरह की अपील नहीं होगी. 

Advertisement

कांग्रेस सांसद चुनाव जीते तो पाकिस्तान जिंदाबाद के लगे नारे- अग्रवाल

कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन को घेरते हुए कहा कि जब राज्यसभा का चुनाव जीते थे तो कर्नाटक विधानसभा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे और इसका विरोध करने पर भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को जेल में डाल दिया गया था. बीजेपी प्रभारी ने मोदी सरकार की योजनाओं पर चर्चा करते हुए कहा, "सरकार ने मुसलमान समाज में सुधार के लिए पहली बार कानून लाने की पहल की है. उज्ज्वला सहित विभिन्न योजनाओं में बड़ी संख्या में मुसलमान लाभार्थी शामिल हैं. यदि वक्फ़ की अकूत संपत्ति का बेहतर प्रबंधन हो जाता है तो गरीब मुसलमानों के विकास में मदद मिलेगी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः वक्फ बिल पास होने के बाद पीएम मोदी ने सदस्यों का जताया आभार, बोले- यह एक महत्वपूर्ण क्षण

Topics mentioned in this article