विज्ञापन
2 months ago

Rajasthan Budget 2024-2025: राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी (Diya Kumari) ने भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट बुधवार को विधानसभा में पेश कर दिया है. ऐसा पहली बार हुआ जब केंद्र के बजट से पहले किसी राज्य का बजट पेश किया गया. 4.90 लाख करोड़ रुपये के बजट में किसान, महिला, युवा, छात्र, बिजनेसमेन समेत हर वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए. यह बजट केंद्र के दृष्टिकोण के अनुरूप है, जो पीएम मोदी के 'विकसित भारत' के दृष्टिकोण के लिए रोड मैप तैयार करेगा. इस दौरान कई नीतियों को प्रस्तावित किया गया है. बजट पूरा होने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Here are the Live Updates of Rajasthan Budget 2024

ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि के लिए नवीन इंटीग्रेटेड प्रणाली

ऑनलाइन गेमिंग, ई-कॉमर्स, ओटीटी प्लेटफॉर्म आदि के लिए नवीन इंटीग्रेटेड प्रणाली की जाएगी विकसित

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा

इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन नीति के अंतर्गत 200 करोड़ रुपए का ई व्हीकल प्रमोशन फंड गठित किया जाना प्रस्तावित

सदन की कार्यवाही गुरुवार तक के लिए स्थगित

बजट पूरा होने के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

राजस्थान में सस्ता होगा CNG-PNG

राजस्थान सरकार ने सीएनजी और पीएनजी को सस्ता करके राज्यवासियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएनजी-पीएनजी पर वैट को 14.5 से घटाकर 10 फीसदी करने का ऐलान किया गया है.

खनन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देगी सरकार

सरकार खनन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देगी. नीलामी के ब्लॉक्स की संख्या बढ़ाई जाएगी. कुछ मामलों में जहां प्राइवेट खनन की अनुमति नहीं थी, वो क्षेत्र प्राइवेट खननकर्ताओं के लिए खोले जाएंगे.

रीको की Noc आवश्यकता समाप्त

रीको एरिया से एक किलोमीटर की परिधि में भी लैंड कन्वर्जन के लिए रीको की अनापत्ति (NOC) की आवश्यकता समाप्त करने की घोषणा

परिवहन व्यवसायियों को राहत

परिवहन वाहनों की फिटनेस के समय पर चुकता प्रमाण पत्र की अनिवार्यता समाप्त

रजिस्ट्रेशन शुल्क में पूरी छूट

शहरों में अधिक जनसंख्या भार वाले क्षेत्रों में कंजेशन कम करने की दिशा में कदम उठाते हुए ट्रांसफरेबल डेवलपमेंट राइट्स (TDR) की प्रक्रिया ऑटोमेटेड करने के साथ ही स्टाम्प ड्यूटी की पूरी छूट का ऐलान किया गया है.

स्टांप ड्यूटी माफ होगी

रजिस्ट्रेशन के पूर्ण शुल्क में छूट देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही TDR की प्रक्रिया में स्टाम्प ड्यूटी में छूट होगी

मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा

मुख्यमंत्री मंगला बीमा योजना की घोषणा बजट में की गई है. 400 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. सात जिलों की जगह सभी जिलों में पशु मेले आयोजित होंगे. ऊंट संरक्षण विकास मिशन शुरू होगा. 

250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री विकास कोष की घोषणा

250 करोड़ के प्रावधान के साथ मुख्यमंत्री विकास कोष की घोषणा. 125 पशु चिकित्सकों, 500 पशुधन सहायकों के नए पदों का होगा सृजन. पशु चिकित्सा संस्थान खोले जाएंगे. 

Rajasthan Budget Live: किसानों को अल्पकालीन ऋण देने की घोषणा

किसानों को 23000 करोड़ रुपए का अल्पकालीन ऋण देने की घोषणा की गई है. इसके अन्तर्गत 5 लाख नए किसान भी ऋण प्राप्त कर सकेंगे.

बहते पानी को रोकने के लिए राजस्थान में होंगे प्रयास

बहते पानी को रोकने के लिए राजस्थान में होंगे प्रयास किए जाएंगे. बांध सुरक्षा प्रबंधन के लिए वाटर ग्रिड की स्थापना होगी. यमुना जल संबंधों पर कार्य किया जाएगा. ताजेवाला, हथिनी कुंड से पानी लाने का काम होगा. इंदिरा गांधी नहर परियोजना का दूसरा चरण प्रारंभ होगा. जीर्णोद्धार अन्य कार्यों के लिए 1 हजार 400 करोड खर्च किए जाएंगे.

1,45,000 कृषि कनेक्शन देने की घोषणा

किसानों के 1 लाख से ज्यादा बिजली कनेक्शन को स्वीकृति दे दी गई है

Budget 2024 Live Updates: पुलिस विभाग में 5500 नए पदों का सृजन होगा

पुलिस विभाग में 5500 नए पदों का सृजन होगा. महिलाओं की सुरक्षा के लिए 500 कालिका यूनिट स्थापित होगी. EWS के लोगों को स्वरोजगार के लिए सस्ते दर पर कर्ज दिया जाएगा. प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे.

CGHS की तर्ज पर RHGS में मिले विकल्प

CGHS की तर्ज पर RHGS के तहत महिला कार्मिकों को माता पिता या सास ससुर में से एक परिवार को शामिल करने की घोषणा बजट में की गई है. 

बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार देने की घोषणा

पत्रकारों के लिए राजस्थान जर्नलिस्ट हेल्थ स्कीम की घोषणा की गई है. इसके साथ ही बिशन सिंह पत्रकारिता पुरस्कार देने का ऐलान भी किया गया है. वहीं स्वतंत्र पत्रकारो के अधि स्वीकरण की आयु सीमा में छूट देते हुए न्यूनतम पात्रता आयु 45 वर्ष पत्रकारिता का अनुभव 15 वर्ष निर्धारित किया जाना प्रस्तावित किया गया है.

Budget 2024 Live Updates: वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा

 पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों को लेकर घोषणा वन स्टेट वन इलेक्शन की घोषणा

पेशनर्स की चिकित्सा सुविधा बढ़ी

पेशनर्स की चिकित्सा सुविधा 30 हजार रुपये सालाना से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दिया गया है.

स्वतंत्रता सेनानियों का मासिक पेंशन बढ़ाई

स्वतंत्रता सेनानियों की मासिक पेंशन 50 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर अब 60 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है. जबकि शहदों की पेंशन को बढ़ाकर 15 हजार कर दिया गया है. 

स्टार्टअप्स को 10 करोड़ की फंडिंग

बजट में ऐलान किया गया है कि चयनित स्टार्टअप्स को 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग देकर उनकी मदद की जाएगी.

पाक विस्थापितों को प्रति परिवार 1 लाख की सहायता

पाक विस्थापितों को प्रति परिवार 1 लाख की सहायता दी जाएगी. इसी तरह PM आवास योजना के लाभार्थियों को 25 हजार राज्य सरकार की तरफ से दिए जाएंगे.

Rajasthan Budget Live Updates: 2000 दिव्यांगजनों को स्कूटी देने का ऐलान

राजस्थान के बजट में 2000 दिव्यांगजनों को सरकार की तरफ से स्कूटी देने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही व्हीहल चेयर के लिए 1 लाख की घोषणा की गई है. जामडोली पुर्नवास का विस्तार किया जाएगा इसके लिए 200 करोड़ का खर्चा होगा. स्वयं सिद्धा आश्रम भी खोले जाएंगे.

15 लाख महिलाएं बनेगी लखपति दीदी

राजस्थान की 15 लाख महिलाओ को लखपति दीदी बनाया जाएगा. इसका ऐलान बजट के दौरान वित्त मंत्री दिया कुमारी ने किया है.  

बजट में EWS वर्ग के युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार

बजट में ईडब्ल्यूएस वर्ग के युवाओं की शिक्षा एवं रोजगार का ऐलान किया गया है. बालिकाओं के सम्मेलन और परिवारों की सामाजिक सुरक्षा के लिए 150 करोड रुपए का प्रावधान है. वहीं आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों को सप्ताह के तीन दिन मिलेगा दूध. इसके साथ ही प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 5-5 नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जायेंगे.

Rajasthan Budget Live Updates: मेस भत्ता बढ़ाने का ऐलान

सभी अनुदानित हॉस्टल में मेस भत्ता 2500 से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की घोषणा बजट में की गई है. वहीं खिलाड़ियों का मेस भत्ता बढ़ाकर 4000 रुपए करने की घोषणा की गई है. 

Budget 2024 Live Updates: प्रदेश में 20 नए आईटीआई खुलेंगे

राजस्थान में 20 नए आईटीआई खोलने का ऐलान डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने बजट में किया है.

Rajasthan Budget Live: राजस्थान में बनाया जाएगा पीएम यूनिटी मॉल

राजस्थान में पीएम यूनिटी मॉल बनाया जाएगा. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के तहत नई पॉलिसी लाई जाएगी. इसके लिए हर साल 100 करोड़ का बजट होगा. स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लोकल फोर लोकल के तहत प्रोत्साहन दिया जाएगा. नई एमएसएमई पॉलिसी 2024 लाई जाएगी. इसके तहत 3 साल में 150 करोड़ खर्च कर नए कलस्टर बनाए जाएंगे. पहले साल 15 कलस्टर खोले जाएंगे. ऐसे उत्पाद को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में 200 करोड़ की लागत से पीएम यूनिटी मॉल बनाया जाएगा.

बजट में खेल के क्षेत्र पर विशेष फ़ोकस

वन डिस्ट्रिक्ट-वन स्पोर्ट स्कीम लागू होगी

संभागीय स्तर पर स्पोट्‌र्स कॉलेज बनेंगे, 50-50 करोड़ रुपए खर्च होंगे

पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए स्पोट्‌र्स लाइफ इंश्योरेंस योजना शुरू होगी

ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे

खेलो इंडिया की तर्ज पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन

खेलो इंडिया की तर्ज पर ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर खेलो राजस्थान यूथ गेम्स का आयोजन हर साल होगा

राजस्थान यूथ आइकॉन अवॉर्ड दिया जाएगा

युवा महोत्सव आयोजित होगा

स्कूली छात्रों को मिलेगा मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट

डिप्टी सीएम ने बजट में मेधावी स्कूली छात्रों को मुफ्त टैबलेट-इंटरनेट देने का ऐलान किया है. 

प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वार्निधि योजना लागू की जाएगी

प्रदेश में मुख्यमंत्री स्वार्निधि योजना लागू की जाएगी

1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा

बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा की गई है. अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा. निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे.

1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा

बजट में 1500 नए डॉक्टर और 4000 नर्सिंग कर्मियों की भर्ती की घोषणा की गई है. अस्पतालों में मोर्चरी के निर्माण पर 125 करोड़ का खर्च होगा. प्रत्येक संभाग मुख्यालय पर रोड सेफ्टी टास्क फोर्स का गठन होगा. निष्क्रिय 10 ट्रॉमा सेंटर को संचालित किया जाएगा और 6 नाइट ट्रॉमा सेंटर भी बनाए जाएंगे.

चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 27660 करोड़ का प्रावधान

चिकित्सा स्वास्थ्य के लिए 27660 करोड़ का प्रावधान किया गया है. 10 जिलों में नशा मुक्ति केंद्र खोले जाएंगे.  

एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब मिलेंगे 10 हजार रुपये

रोड़ एक्सीडेंट में घायल को अस्पताल पहुंचाने पर अब सरकार की तरफ से 5 नहीं 10 हजार रुपये मिलेंगे. डिप्टी सीएम ने इसका बजट में ऐलान किया है.  

6 नए ट्रामा सेंटर स्थापित करने का ऐलान

बजट में 6 नए ट्रामा सेंटर स्थापित करने का ऐलान किया गया है. इसके साथ ही ICU एंबुलेंस को लेकर भी घोषणा की गई है. 

Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन शुरू करने की घोषणा

राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन की घोषणा बजट में की गई है.

बजट के दौरान विपक्ष का सदन में हंगाम

बजट के दौरान एक समय ऐसा भी आया जब विपक्ष के नेता सदन में हंगामा करने लगे. इस दौरान डिप्टी सीएम ने बजट नहीं पड़ा. कुछ देर बाद स्पीकर के समझाने पर शांति हुई तब दिया कुमारी ने वापस बजट पढ़ना शुरू किया.

जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन

खेलो इंडिया की तर्ज़ पर राजस्थान में जिला और ब्लॉक स्तर पर खेलो राजस्थान युवा गेम्स का आयोजन होगा. राजस्थान यूथ आइकॉन अवार्ड शुरू करने की भी घोषणा. प्रदेश के खिलाड़ियों को समुचित सिक्योरिटी कवरेज उपलब्ध कराने की दृष्टिगत स्पोर्ट्स लाइफ इंश्योरेंस स्कीम लागू किया जाना प्रस्तावित है. युवाओं को स्टार्टअप्स के लिए 25 करोड़ रुपए से विशेष प्रोग्राम शुरू होंगे.

खेल नीति 2024 की घोषणा

प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए समुचित वातावरण प्रदान करने के लिए खेल नीति 2024 लाई जाएगी.

Budget 2024 Live Updates: विश्वविद्यालय कुलपति को कुलगुरु की उपाधि

राजस्थान के बजट में विश्वविद्यालय के कुलपति को कुलगुरु की उपाधि प्रदान करने की घोषणा की गई है. 

Rajasthan Budget 2024 Live: काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनेगा खाटूश्याम कॉरिडोर

काशी विश्वनाथ की तर्ज पर खाटूश्याम कॉरिडोर बनाने का ऐलान बजट में किया गया है. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी.  

Budget 2024 Live Updates: अगले साल से अलग से ग्रीन बजट लाने का ऐलान

बजट पढ़ते हुए राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने अगले साल से अलग से ग्रीन बजट लाने का ऐलान किया है. 

Rajasthan Budget Live: पर्यटन विकास के लिए 5000 करोड़ का ऐलान

प्रदेश में पर्यटन विकास को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी लाई जाएगी. राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन करने हुए राजस्थान टूरिज्म इन्फ्रास्ट्रक्बर फंड बनाकर 5000 करोड़ से अधिक के काम करनाने की घोषणा की गई है. इस फंड के माध्यम से टूरिज्म के विकास और पर्यटकों के लिए सुविधा का विकास होगा

Rajasthan Budget Live: प्रदेश में चलाया जाएगा अटल एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने प्रदेश में अटल एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम चलाया जाने का ऐलान बजट में किया है. 

वन ज़िला वन प्रोजेक्ट पॉलिसी की घोषणा

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट में वन जिला वन प्रोजेक्ट पॉलिसी की घोषणा की है. राजस्थान में प्रवासी सम्मेलन और निवेश सम्मेलन होगा. राजस्थान के औद्योगिक विकास के लिए काम होंगे. ईज ऑफ डूइंग पॉलिसी 2024 आएगी. बृज, डांग और मंगरा क्षेत्र के विकास के लिए 50-50 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. एक्सपोर्ट पॉलिसी लाया जाना प्रस्तावित. डेटा सेंटर पॉलिसी लाई जाएगी. नवीन पर्यटन नीति लाई जानी प्रस्तावित. 
 

Rajasthan Budget 2024 Live: टेक्सटाइल उद्योग को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पॉलिसी

टेक्सटाइल उद्योग को ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए पॉलिसी लाया जाना प्रस्तावित है. लॉजिस्टिक इकोसिस्टम को विकसित करने सप्लाई चैन सिस्टम को रेसिलियंट बनाने के लिए राजस्थान हाउसिंग वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी लाई जाएगी. 

Budget 2024 Live Updates: जयपुर में बनेगा राजस्थान मंडपम

डिप्टी सीएम ने विधानसभा में बजट पढ़ते हुए ऐलान किया कि दिल्ली में बने भारत मण्डपम की तर्ज पर जयपुर में राजस्थान मंडपम बनाया जाएगा.

Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा

डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने ऐलान किया कि राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड का गठन किया जाएगा. पर्यटन विकास के लिए 5 हजार करोड़ के विकास कार्य किए जाएंगे. इसके लिए सरिस्का के पांडुपोल और रणथंबोर में त्रिनेत्र गणेश मंदिर के लिए EV बेस्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम शुरू किया जाएगा. वहीं जयपुर, उदयपुर, जोधपुर एवं सवाई माधोपुर के लिए ब्रांडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर विकास प्रोजेक्ट करवाए जाएंगे.

Rajasthan Budget 2024 Live: हरियाली राजस्थान के मिशन का ऐलान

हरियाली राजस्थान के मिशन के तहत 5 वर्षों में 4000 करोड रुपए की राशि से प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौधे तैयार करने के लिए 50 नई नर्सरी स्थापित की जाएगी.

Rajasthan Budget Live Updates: अगले 2 साल में 2.80 लाख घरों को बिजली कनेक्शन मिलेंगे

प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों को फेज मैनर में सोलर एनर्जी से जोड़ा जाएगा. इसके साथ ही बिजली से वंचित रहे 208000 घरों को घरेलू बिजली कनेक्शन अगले 2 साल में दिए जाएंगे.

Rajasthan Budget Live: दो नए सोलर पार्क बनाने की घोषणा

दिया कुमारी ने बजट के दौरान राजस्थान के दो नए सोलर पार्क बनाने की घोषणा की है. पहला पार्क जैसलमेर में तो दूसरा पूगल में बनाया जाएगा. 

5 साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा

राजस्थान के बजट में वित्त मंत्री दिया कुमारी ने 5 साल में 10 लाख निजी क्षेत्र में रोजगार देने की घोषणा की है.

5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प

राजस्थान में युवा नीति 2024 लाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है. हर वर्ष 1 लाख भर्तियां किया जाना प्रस्तावित है. अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.

5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का संकल्प

राजस्थान में युवा नीति 2024 लाई जाएगी. प्रदेश सरकार ने 5 साल में 4 लाख भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है. हर वर्ष 1 लाख भर्तियां किया जाना प्रस्तावित है. अब तक 70 हजार भर्तियों का ऐलान किया गया है, जिसमें से 20 हजार को नौकरी दे दी गई है.

Rajasthan Budget Live: 10 जिलों में आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड

प्रदेश के 10 जिलों में आधुनिक सुविधा युक्त बस स्टैंड उपलब्ध करवाए जाएंगे. इस क्रम में 800 बस सर्विस मॉडल पर लिया जाना हुआ प्रस्तावित है, जिसमें 300 इलेक्ट्रिक बस से भी शामिल की जाएगी.

Budget 2024 Live Updates: राजस्थान रिजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाना प्रस्तावित

शहरों के साथ ही पर्यावरण के सुनोयोजित विकास के लिए सुनिश्चित करने की दृष्टि से राजस्थान रिजनल एंड अर्बन प्लानिंग बिल 2024 लाया जाना प्रस्तावित है. 

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना प्रारंभ करने की घोषणा

दिया कुमारी ने 500 करोड रुपए के बजट से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला उत्थान योजना प्रारंभ करने की घोषणा की

महिलाओं के लिए बायो पिक टॉयलेट बनाए जाने की घोषणा

प्रदेश की महिलाओं के लिए बायो पिक टॉयलेट बनाए जाने की घोषणा बजट में की गई है.

पुलियो की मरम्मत के लिए 644 करोड़ रुपये

राजस्थान के बजट में पुलियो की मरम्मत के लिए 644 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है. यह राशि 2 वर्षों के लिए है. 

Rajasthan Budget Live: पहली बार 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण

पहली बार 2750 KM लंबाई वाले 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण किए जाने का ऐलान. इसके लिए 30 हजार करोड़ रुपये की DPR बनाई जाएगी.

जयपुर-किशनगढ़-अजमेर-जोधपुर एक्सप्रेसवे (350 KM)

कोटपुतली-किशनगढ़ एक्सप्रेसवे (181 KM)

जयपुर-भीलवाड़ा (193 KM)

बीकानेर-कोटपुतली (295 KM)

ब्यावर-भरतपुर (342 KM)

जालोर-झालावाड़ (402 KM)

अजमेर-बांसवाड़ा (358 KM)

जयपुर-फलोदी (345 KM)

श्रीगंगानगर-कोटपुतली (290 KM)

Rajasthan Budget 2024 Live: फ्लाईओवर-ब्रिज आदि के लिए 9 हजार करोड़ रुपये की घोषणा

स्टेट हाईवे, सड़कों के साथ बाइपास, फ्लाईओवर, एलिवेटेड रोड, आरयूवीज, हाई लेवल ब्रिज के निर्माण व रिपेयर के लिए 9 हजार रुपये की घोषणा.

Rajasthan Budget Live Updates: 5 साल में 60 हजार करोड़ से सड़क नेटवर्क बनाने का ऐलान

भजनलाल सरकार के 5 वर्षों के कार्यकाल में 53 हजार KM लंबाई की सड़क करीब 60 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनाने की घोषणा. 

Rajasthan Budget Live: प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को सड़क के लिए 5 करोड़ स्वीकृत

प्रदेश के विकास को गति देने के लिए प्रति विधानसभा क्षेत्र को 5 करोड़ रुपये की सड़कों व 3 करोड़ रुपये के अन्य आधारभूत संरक्षणों की स्वीकृति भी जारी की जा चुकी हैं.

हर गांव में 2 MV का सोलर पावर प्लांट

पीएम सूर्य हर घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत प्रत्येक जिले में आदर्श सौर ग्राम बनाए जाने का लक्ष्य प्रस्तावित है. प्रत्येक ग्राम में 2 MV क्षमता तक सोलर पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी. इसके लिए 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाना प्रस्तावित है. 

Rajasthan Budget 2024 Live: ऊर्जा भंडारन के लिए नई नीति लाई जाएगी

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, 'राज्य में ऊर्जा भंडारन क्षमता के लिए नई नीति लाई जाएगी. इस क्रम में भरतपुर में 12, जबकि अन्य जिलों में फिजिब्लिटी के आधार पर पंप स्टोरेज के माध्यम से भी ऊर्जा सृजित की जाएगी.'

Rajasthan Budget Live Updates: वर्ष 2031-32 तक परंपरागत स्त्रोतों से 20500 MV की बिजली का उत्पादन

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, 'बिजली संकट से निपटने के लिए हमने कार्य योजना बना ली है.  वर्ष 2031-32 तक परंपरागत स्त्रोतों से 20500 MV की बिजली का उत्पादन किया जाएगा. इसके अंतर्गत सीएम भजनलाल शर्मा की पहल पर RBUNL एवं केंद्रीय उपक्रमों आदि ज्वाइंट वेंचर बनाकर 3325 MV की परियोजाओं के लिए MoU किए जा चुके हैं.'   

Budget Session 2024 Live Updates: 5180 करोड़ से 183 शहरों-कस्बों में पेयजल कार्य

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, 'प्रदेश के 183 शहरों-कस्बों में पेयजल में सुधार हेतू 5180 करोड़ रुपये के कार्य 2 वर्षों में कराए जाने की घोषणा करती हूं.'

Rajasthan Budget Live Updates: 6 पेयजल योजनाओं की घोषणा

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, 'जल जीवन मिशन के तहत 5846 अतिरिक्त गांवों को सखी जल के माध्यम से पेजयल उपलब्ध कराने के लिए लगभग 20 हजार 370 करोड़ रुपये की लागत से 6 वृहित पेयजल योजनाओं के कार्य हाथ में लिए जाने की घोषणा करती हूं.'

Rajasthan Budget Live: 25 लाख ग्रामीणों घरों को नल से जल देने का लक्ष्य

वित्त मंत्री दिया कुमारी ने राजस्थान का बजट पेश करते हुए विधानसभा में कहा, 'इस वर्ष 15 हजार करोड़ रुपये व्यय कर 25 लाख ग्रामीण घरों में नल से जल पहुंचाने का लख्य रखा है.' 

Rajasthan Budget 2024 Live: '2047 का राजस्थान' हमारे 10 संकल्प

भविष्य के लिए 10 संकल्प

1. प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना

2. बुनियादी सुविधाओं जैसे- पानी, सड़क का विकास

3. सम्मान सहित किसान परिवारों का सशक्तिकरण

4. बढ़े उद्योगों के साथ MSME को बढ़ावा

5. धरोहर संरक्षण

6. सतत विकास के साथ हरित राजस्थान एवं पर्यावरण संरक्षण

7. मानव संसाधन विकास एवं सबके लिए स्वास्थ्य

8. गरीब व वंचित परिवार के लिए गरिमामयी जीवन

9. गुड गवर्नेंस

10. सुनोजित विकास के साथ शहरी-ग्रामीण व क्षेत्रीय विकास

Rajasthan Budget Live Updates: 'मुझे दिया कुमारी से उम्मीद है'

बजट पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'बजट से उम्मीदें इतनी अधिक नहीं हैं. उन्होंने अभी तक अंतरिम बजट लागू नहीं किया है. एक महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी और मुझे उम्मीद है कि महिलाओं, युवाओं, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य विभागों के लिए कुछ होगा.'

Rajasthan Budget Live Updates: 'मुझे दिया कुमारी से उम्मीद है'

बजट पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, 'बजट से उम्मीदें इतनी अधिक नहीं हैं. उन्होंने अभी तक अंतरिम बजट लागू नहीं किया है. एक महिला वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी और मुझे उम्मीद है कि महिलाओं, युवाओं, स्वास्थ्य देखभाल और अन्य विभागों के लिए कुछ होगा.'

Rajasthan Budget 2024 Live: विधानसभा पहुंचे कांग्रेस विधायक सचिन पायलट

टोंक विधायक सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा पहुंच चुके हैं. 

Rajasthan Budget Live: विधानसभा पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विधानसभा पहुंच चुके हैं. ठीक 11 बजे डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी सदन की बजट पढ़ना शुरू करेंगी.

Rajasthan Budget 2024 Live: 'बजट में सबके लिए कुछ न कुछ होगा'

राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा का कहना है कि यह बजट पीएम मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के विजन को आत्मसात करते हुए विकासशील राजस्थान के लिए होगा. बजट राजस्थान के विकास के लिए होगा. बजट में हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ होगा.'

Rajasthan Budget 2024 Live: विधानसभा पहुंचीं वित्त मंत्री दिया कुमारी

राजस्थान की डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री दिया कुमारी विधानसभा पहुंच चुकी हैं. उन्होंने राजस्थान की पहचान कही जाने वाली रानी कलर की लहरिया साड़ी पहनी हुई है. उनके हाथों में बजट ब्रीफकेस है. करीब आधा घंटे बाद वे बजट पढ़ना शुरू करेंगी.

बजट से पहले नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान

टीकाराम जूली ने कहा, 'हमारा बजट राहत और बढ़त वाला बजट था. उसके अंदर किसान, मजदूर, गरीब, यूवा, व्यापारी समेत हर सेक्टर के लिए प्रावधान किए गए. इसी के कारण पूरे देश में राजस्थान का जीडीपी दूसरे नंबर पर रहा. लेकिन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस सरकार की किसी भी योजना को बंद न करने का ऐलान करने के बाद भी हमारी कई योजनाएं बंद कर दीं. यह सरकारी पिछले 7 महीने से ओपीएस का जवाब देने से बच रही है. पिछले बजट की 95 प्रतिशत योजनाओं पर कोई काम नहीं किया गया. अगर आज राजस्थान के विकास को ध्यान में रखते हुए बजट आता है तो हमें बढ़ी खुशी होगी.'

Rajasthan Budget Session Live: स्टाम्प रजिस्ट्रेशन, कमर्शियल टैक्स और खनन से कितना राजस्व?

कमर्शियल टैक्स को लेकर बजट अनुमान 88300 करोड़ रखा गया है, जिसमें से अब तक अब तक 5678 करोड़ मिल चुका है. स्टाम्प रजिस्ट्रेशन को लेकर अंतरिम बजट अनुमान 11300 करोड़ रखा गया है, जिसमें अब तक 662 करोड़ मिला है. इसी तरह खनन से राजस्व प्राप्ति का बजट अनुमान 9500 करोड़ रखा गया है, जिसमें से अब तक 613 करोड़ आ चुका है.

Rajasthan Budget 2024 Live: शराब से इस साल 17,100 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का अनुमान

अप्रैल 2024 से शुरू हुए नए वित्त वर्ष के पहले दो महीनों में सरकार लगभग 41 हजार करोड़ रुपये व्यय कर चुकी है. वहीं टैक्स और नॉन टैक्स मिलाकर सरकार करीब 19 हजार करोड़ रुपये का रेवेन्यू कलेक्शन कर चुकी है. इनमें शराब से इस साल कुछ 17100 करोड़ के टैक्स कलेक्शन का अनुमान है, जिसमें से अब तक 1192 करोड़ सरकार को मिल चुका है.

Rajasthan Budget Live Updates: पहली बार केंद्रीय के बजट से पहले राज्य का बजट

यह पहली बार है जब केंद्रीय बजट आने से पहले ही राज्य सरकार अपना बजट पेश करेगी. इससे पहले जनवरी में भजनलाल सरकार अपना अंतरिम बजट पेश कर चुकी है. अंतरिम बजट में पेश किए गए बजट साइज में बदलाव की गुंजाइश कम है. क्योंकि पूर्ण बजट में राजस्व के टारगेट में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

Rajasthan Budget Live Updates: बजट की प्रतियां पहुंची राजस्थान विधानसभा

राजस्थान की वित्त मंत्री दिया कुमारी आज सुबह 11 बजे विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट पेश करेंगी. इसके लिए सुबह 9 बजे ही विधानसभा में बजट की प्रतियां पहुंच गई हैं.

Rajasthan Budget 2024 Live: राजस्थान बजट से पहले भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का बयान

राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सी.पी. जोशी ने कहा कि राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार बुधवार को विधानसभा में ऐतिहासिक बजट पेश करेगी. यह राजस्थान के ग्रामीणों, गरीबों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, दलितों, आदिवासियों सहित समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए बजट होगा. बीजेपी जो कहती है वो करती है, जबकि पिछली कांग्रेस सरकार ने जनता से सिर्फ वादे और नारे दिए, लेकिन जमीन पर काम नहीं किया.'

Rajasthan Budget Live Updates: बेरोजगारी भत्ते पर भी बजट में ऐलान संभव

राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने पहले बजट में स्किल डेवलपमेंट पर विशेष फोकस कर सकती है. इसके साथ ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिए जाने को लेकर भी बजट में घोषणा संभव है.

Rajasthan Budget Live Updates: भर्तियों में बढ़ेगा महिला रिजर्वेशन का दायरा?

थर्ड ग्रेड टीचर भर्ती में महिलाओं के आरक्षण को बढ़ाने के बाद अब भजनलाल सरकार अन्य भर्तियों में भी महिला रिजर्वेशन का दायरा बढ़ाने का ऐलान बजट के जरिए कर सकती है. इससे महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा.

Rajasthan Budget Session Live: पेट्रोल डीजल पर वैट कम करने की घोषणा संभव

राजस्थान की भजनलाल सरकार अपने बजट में पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की भी घोषणा कर सकती है. इसे मिडिल क्लास जनता को बड़ी राहत मिलेगी.

Rajasthan Budget 2024 Live: 10 बजे से लाइव रहेगा विधानसभा

आज राजस्थान विधानसभा सुबह 10 बजे से लाइव रहेगा. इस समय नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ठीक 11 बजे वित्त मंत्री दिया कुमारी बजट पेश करेंगी, जो करीब 5 लाख करोड़ रुपये का हो सकता है. बजट के बाद वित मंत्री एक प्रेस वार्ता करेंगी, जिसमें सवालों के जवाब दिए जाएंगे.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Udaipur:  भारत का सिटी ऑफ रोमांस, यहां की खूबसूरत झीलें-महल-हवेलियां पर्यटकों को क्यों करती हैं आकर्षित
Rajasthan Budget 2024 Highlights: राजस्थान में स्टाम्प ड्यूटी पर छूट, MV टैक्स घटाया, सस्ती हुई CNG-PNG, पढ़ें बजट के बड़े ऐलान
a man Planted a garden of more than 5 thousand plants on the roof of the house in didwana rajasthan carved Om and Swastika shapes on it
Next Article
गलियारा, बालकनी और बरामदे में लगा दिए 5 हजार पौधे, अनूठे जज़्बे से घर को बना दिया 'हाउस ट्री '  
Close