विज्ञापन

Rajasthan Politics: राजस्थान में कुल कितने सरकारी पद खाली? शांति धारीवाल के सवाल पर सरकार ने क्या दिया जवाब

राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में हंगामे का दौर जारी है. बुधवार को प्रश्नकाल के साथ 11 बजे शुरू कार्यवाही के बाद विधानसभा में विपक्ष ने नौकरियों और रोजगार के मुद्दें पर सरकार करारा वार किया.

Rajasthan Politics: राजस्थान में कुल कितने सरकारी पद खाली? शांति धारीवाल के सवाल पर सरकार ने क्या दिया जवाब
शांति धारीवाल और मदन दिलावर

Rajasthan Politics: राजस्थान में बजट सत्र के तीसरे दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के समय सदन में जमकर हंगामा देखने को मिला है. विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच काफी नोंकझोंक देखने को मिली. कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल ने सरकार पर रोजगार को लेकर हमला बोला है. कोटा उत्तर विधायक ने कहा कि इस सरकार में अब तक कोई काम नहीं हुआ है. सरकार ने पूरे एक साल भर्ती प्रक्रिया की स्वीकृति में ही निकाल दिया. सरकार नौकरियों का झूठा प्रचार कर रही है. 

'महाकुंभ में लगे बड़े-बड़े होर्डिंग'

शांति धारीवाल ने कहा कि महाकुंभ में राजस्थान के बड़े-बड़े बोर्डिंग लगे हैं. कोटा से कुछ युवा महाकुंभ में स्नान करने गए. वहां पर राजस्थान के मंडप को भी देखा. मंडप के बाहर एक बड़े होर्डिंग में लिखा देखा कि बजट की 55 प्रतिशत पालना कर दी गई है. राजस्थान में 59 हजार से भी ज्यादा सरकारी पदों पर नौकरी दी गई है. वह सभी आपस में चर्चा करने लगे और हताश हो गए कि हम भी राजस्थान में रहते हैं.

विभिन्न विभागों में कितने पद रिक्त

सभी युवा सोचने लगे कि राजस्थान में कौन सी भर्तियां निकली, न तो क्लर्क की, न एलडीसी की वैकेंसी निकली और न ही पुलिस की भर्ती निकली है. न ही किसी सफाई कर्मचारी की भर्ती निकली. वे इस नतीजे पर पहुंच गए कि यह सरकार महाझूठी है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि मैंने सवाल पूछा कि राजस्थान में विभिन्न विभागों में कुल कितने पद रिक्त चल रहे हैं. रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार की क्या योजना है.

हमने नौकरियां, चश्मा बदलवाओ- दिलावर

इस पर मुझे जवाब मिला कि आपका सवाल बहुत लंबा है. क्यों छुपा रहे कि कितने पद खाली हैं. वहीं, कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल के इस बयान पर मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि आपने एक भी पद नहीं भरे. हम भर्ती कर रहे हैं और हमने नौकरियां दी हैं. अब आपको नहीं दिखाई देता तो चश्मा बदलवाओ. सरकार ने 59 हजार नौकरियां दी हैं. कांग्रेस ने नौकरियां निकाली तो क्या हुआ, पेपर आउट, पेपर आउट. खूब धनकमाया और राजस्थान को कांग्रेस लूटकर खा गई है.

यह भी पढे़ं- 

गहलोत राज में मंत्री रहे कांग्रेस नेता रामलाल जाट की बढ़ी मुश्किलें, करोड़ों के फ्रॉड मामले की जांच अब CBI करेगी

सीएम काफिले के एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले ASI का मुद्दा संसद में गूंजा, बेनीवाल बोले- कौन सा कलेक्टर बना दे रहे हो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close