Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में बदमाशों के खिलाफ मंगलवार को बड़ा एक्शन देखने को मिला है. 12 दिसंबर को झुंझुनू में हुई गैंगवार के बाद पुलिस और प्रशासन ने बदमाश श्रवण भदवासी के सरकारी जमीन पर बने अवैध कमर्शियल बिल्डिंग को बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया. इस दौरान बदमाश श्रवण के ऑफिस से भारी मात्रा में अवैध शराब भी बरामद की गई है. बुलडोजर एक्शन के दौरान मौके पर भारी संख्या में फोर्स तैनात रही है.
सरकारी जमीन पर बनी थी बिल्डिंग
एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि बदमाश श्रवण भादवासी सरकारी जमीन पर कमर्शियल बिल्डिंग बनाकर कुछ कार्य कर रहा था. वह बिल्डिंग सरकारी जमीन पर बनी हुई थी. इसलिए पुलिस जाब्ता और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ध्वस्त कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार, बदमाश श्रवण ने भादवासी गांव में सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कमर्शियल बिल्डिंग बना ली थी.

गैंगवार पर पुलिस का एक्शन प्लान तैयार
इनमें चार दुकानें और दुकानों के ऊपर उसने अपना ऑफिस बना रखा था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर से अवैध बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया. वहीं, फिर से गैंगवार शुरू होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि जिस तरह से हाल ही में घटना सामने आई है. उसको देखते हुए पुलिस ने प्लान आफ एक्शन बनाया है. संगठित अपराध के लिए बनाए गए नए कानून के तहत अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज अवैध तरीके से इकट्ठा की गई प्रॉपर्टी को कुर्की करने का काम भी किया जाएगा.

बदमाशों के फॉलोवर्स को चेतावनी
पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि ऐसे अपराधियों का पुलिस ने रिकॉर्ड भी तैयार कर लिया है और प्रॉपर्टी कुर्की करने की तैयारी की जा रही है. हिस्ट्रीशीटर और बदमाशों के सोशल मीडिया फॉलो करने वालों को चेतावनी देते हुए एसपी ने कहा कि ऐसे बदमाशों को बढ़ावा देने के लिए जो भी प्रयास करता है उनके खिलाफ भी सकते कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को जहां भी लगेगा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी है या मुकदमा दर्ज करना है तो वह भी किया जाएगा.
यह भी पढे़ं-
सीएम समय-जगह तय करें, पीछे नहीं हटेंगे... टीकाराम जूली ने स्वीकारा बहस का चैलेंज
नेशनल हेराल्ड मामला में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, गहलोत बोले- 'सत्ता पर सत्य की जीत'