Rajasthan By Election: राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए 13 नवंबर को वोटिंग होनी है. मतदान से पहले उपचुनाव वाली सीटों पर चुनाव प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ ली है. कांग्रेस-बीजेपी समेत सभी राजनीतिक दल लगातार रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट ने भी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है तो वहीं, बीजेपी भी उपचुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, भागीरथ चौधरी, मदन राठौड़ और दिया कुमारी समेत 34 नेताओं को अलग-अलग सातों विधानसभा सीटों पर लगाया है.
उपचुनाव वाली सीटों के दौरे पर रहेंगे BJP नेता
ये सभी नेता गुरुवार यानी 07 नवंबर को अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र में प्रवास पर रहेंगे. इस दौरान सभी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि उपचुनावों को लेकर भाजपा संगठन और सत्ता दोनों में बेहतर तालमेल बनाकर चल रही है. सरकार के मंत्री जहां लोगों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचा रहे हैं. वहीं संगठन के पदाधिकारी भाजपा की रीति और नीति जन-जन तक पहुंचाने का काम रहे हैं. ऐसे में उपचुनावों में भाजपा कार्यकर्ता के साथ सरकार के मंत्रीगण और संगठन के पदाधिकारी आमजन के साथ मिलकर कमल के फूल के लिए कार्य कर रहे हैं.
चौरासी में मदन राठौड़ करेंगे प्रचार
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने बताया कि विधानसभा उपचुनावों को लेकर प्रवास कार्यक्रम के दौरान गुरुवार 7 नवंबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ चौरासी विधानसभा में प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार-प्रसार करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रामगढ़, भागीरथ चौधरी रामगढ़ और दौसा में भाजपा के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान की अपील करेंगे. इसी तरह दौसा में डिप्टी सीएम दिया कुमारी, राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, भाजपा प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, अजीत माण्डन और महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रक्षा भंडारी प्रचार-प्रसार करेंगे.
मदन दिलावर-प्रेमचंद बैरवा का झुंझुनूं दौरा
वहीं, झुंझुनूं विधानसभा में उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा, मंत्री मदन दिलावर, अविनाश गहलोत, सुमित गोदारा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत और भाजपा प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनियां, खींवसर विधानसभा में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, ओटाराम देवासी, सुरेश रावत और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अशोक सैनी प्रवास करेंगे. अलवर के रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के साथ पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां, सरकार के मंत्री गौतम दक, भाजपा प्रदेश मंत्री वासुदेव चावला, और महेंद्र कुमावत तथा देवली उनियारा विधानसभा में मंत्री हीरालाल नागर, भाजपा महामंत्री दामोदर अग्रवाल और विधायक जितेंद्र गोठवाल भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करेंगे.
इसी तरह चौरासी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रदेश मंत्री मिथलेश गौतम और युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची तथा सलूम्बर विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड, मंत्री हेमंत मीणा, विधायक श्रीचंद कृपलानी, प्रदेश उपाध्यक्ष नाहर सिंह जोधा और अंकित चेची भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में अधिक से अधिक मतदान की अपील करेंगे.
यह भी पढे़ं- दौसा विधानसभा सीट पर मीणा परिवार के टिकट पर आया राजेंद्र राठौड़ का बयान, कहा- 'यह परिवारवाद से परे'