![प्रयागराज महाकुंभ में होगी राजस्थान कैबिनेट मंत्रियों की बैठक, सीएम सहित पूरा मंत्रिमंडल पहले करेगा कुंभ स्नान प्रयागराज महाकुंभ में होगी राजस्थान कैबिनेट मंत्रियों की बैठक, सीएम सहित पूरा मंत्रिमंडल पहले करेगा कुंभ स्नान](https://c.ndtvimg.com/2025-02/0sbianj8_bhajan-lal-mahakumbh_625x300_07_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Rajasthan Cabinet Meeting: राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र 19 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जवाब दिया. जिसमें उन्होंने विपक्ष पर खूब निशाना साधा. सीएम ने विपक्ष को भविष्य की चुनौती भी दे डाली है. वहीं विधानसभा के स्थगित होने के बाद पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ के लिए प्रस्थान करने जा रहा है. बताया जा रहा है कि 8 फरवरी को राजस्थान सरकार के सभी कैबिनेट मंत्री और विधायक प्रयागराज महाकुंभ पहुंचेंगे. जहां सीएम की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक भी की जाएगी. बता दें सीएम भजनलाल शर्मा दूसरी बार महाकुंभ में स्नान करने जा रहे हैं. इससे पहले 19 जनवरी को उन्होंने परिवार के साथ महाकुंभ में स्नान किया था.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत पूरे मंत्रिमंडल के सभी मंत्री और बीजेपी के विधायक शनिवार को प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने जाएंगे. स्नान के बाद राजस्थान मंडप में कैबिनेट मीटिंग आयोजित किया जाएगा. शनिवार सुबह सात बजे मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्री विधायक जयपुर से विशेष विमान प्रयागराज के लिए रवाना होंगे और शाम को वापस लौटेंगे.
महाकुंभ में यह होगा सीएम समेत कैबिनेट मंत्रियों का शेड्यूल
मुख्यमंत्री, भाजपा के मंत्री विधायक परिवार सहित कल सुबह सुबह 6 बजे जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 पर पहुंचेंगे. सुबह 7 बजे प्रयागराज के लिए उड़ान भरेंगे. प्रयागराज पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री और उनका दल सुबह 9:30 बजे संगम जाने के लिए सड़क मार्ग से प्रस्थान करेगा. सुबह 10:30 बजे संगम स्थल पर पहुंचकर पवित्र स्नान करेंगे और हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे. यह कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा.
स्नान और दर्शन के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:30 बजे राजस्थान मंडप पहुंचेंगे. दोपहर 2:30 बजे मंत्रिमंडल की महत्वपूर्ण बैठक होगी, जिसमें राज्य से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक समाप्त होने के बाद शाम 3:30 बजे मुख्यमंत्री और उनका दल राजस्थान मंडप से एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेगा. शाम 5 बजे प्रयागराज से विशेष विमान द्वारा जयपुर के लिए रवाना होंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की यह यात्रा धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक जुड़ाव का प्रतीक मानी जा रही है. साथ ही, प्रयागराज में मंत्रिपरिषद की बैठक आयोजित कर सरकार धार्मिक यात्रा को प्रशासनिक कार्यों से भी जोड़ने की रणनीति अपना रही है.
यह भी पढ़ेंः मैंने किसी का उधार नहीं रखा, सूद सहित चुकाया है, देखते जाइए आगे क्या होता है... सदन में गरजे भजनलाल