Rajasthan News: राजस्थान के चुरू जिले में बीदासर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने फोन पर मीठी बातों से एक अधेड़ व्यक्ति को अपने जाल में फंसाया और फिर ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने की कोशिश की. पीड़ित दडीबा गांव के रहने वाले चंद्रप्रकाश छापोला हैं जिन्हें बीकानेर की रहने वाली इस महिला ने पहले दोस्ती का झांसा दिया. धीरे-धीरे बातें प्यार की शक्ल लेने लगीं और व्यक्ति उसके चंगुल में फंस गया.
मुकदमे की धमकी देकर मांगे 20 लाख
महिला ने अपने एक साथी के साथ मिलकर योजना बनाई. उन्होंने झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की मांग की. चंद्रप्रकाश ने अपनी इज्जत बचाने के डर से पहले तीन लाख रुपये दे दिए. लेकिन महिला की लालच नहीं रुकी. उसने और ज्यादा पैसे मांगे तो पीड़ित ने हिम्मत जुटाई और बीदासर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और जांच शुरू की.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोचा
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला और उसका सहयोगी बीकानेर से हैं. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. अब पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह के और सदस्यों या ऐसे अन्य मामलों का पता लगाया जा सके.
यह घटना लोगों को सतर्क कर रही है कि फोन पर अजनबियों से बातचीत में सावधानी बरतें क्योंकि ऐसे जाल में फंसकर कई लोग अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं. पुलिस का कहना है कि ब्लैकमेलिंग के ऐसे मामले बढ़ रहे हैं और लोग बिना डरे रिपोर्ट करें.
यह भी पढ़ें-
डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस, किरोड़ी ने बताया कितने गांव होंगे विस्थापित; टकराव तेज़