Rajasthan Youth Congress: यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लेने के बाद अनुपस्थित नेताओं पर अनुशासनात्मक कार्रवाई तेज़ हो गई है. प्रदेश प्रभारी विकास चिकारा ने संगठनात्मक कारणों का हवाला देते हुए राजस्थान के 18 जिला अध्यक्षों को नोटिस जारी किया है. हालांकि इससे पहले के विरोध प्रदर्शनों में भी यूथ कांग्रेस अच्छी संख्या नहीं जुटा पाया था, लेकिन अबकी बार राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब की मौजूदगी के बावजूद संख्या बल की कमी संगठन की आंखों में भी अखर रही थी. लिहाजा प्रदर्शन खत्म होने के 24 घंटे से भी कम समय में संगठन ने अपने 18 जिला अध्यक्षों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है.
20 नवंबर को जयपुर में किया गया था प्रदर्शन
राजधानी जयपुर में गुरुवार (20 नवंबर) को यूथ कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया. सरकार पर जनमत की लूट और लचर कानून–व्यवस्था के साथ किसानों को फसल खराबे का मुआवजा नहीं देने का आरोप लगाते हुए यूथ कांग्रेस ने शहीद स्मारक पर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब की अगुवाई में हुए इस प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के साथ ही दोनों कार्यकारी अध्यक्ष यशवीर शूरा और सुधींद्र मूंड के साथ यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और लोकसभा क्षेत्र के प्रतिनिधि भी शामिल हुए.
हालांकि 18 जिलों के अध्यक्ष इसमें शामिल नहीं हुए. जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान उनकी अनुपस्थिति से काफी नाराज है. अब उन पर कार्रवाई करने का फैसला किया है.

किन नेताओं को मिली नोटिस
नोटिस पाने वालों में अलवर जिला अध्यक्ष किशन यादव, बांसवाड़ा के शाश्वत गरासिया, बारां के यश जैन, भरतपुर के पुष्पेंद्र सिंह, बीकानेर शहर के प्रदीप शर्मा, चित्तौड़गढ़ के देवीलाल मेघवाल, दौसा के दीपक शर्मा, डूंगरपुर के संजय परमार और जयपुर शहर के जिला अध्यक्ष राकेश सैनी शामिल हैं. इसी क्रम में जैसलमेर के गोपाल जोशी, जालौर के दीपक थावला, जोधपुर शहर के योगेश कच्छावा, प्रतापगढ़ के राहुल राठौड़, राजसमंद के कार्यकारी जिला अध्यक्ष गनी सिंधी, सिरोही के प्रकाश मीणा, टोंक के हंसराज गुंजल, उदयपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष रौनक गर्ग और उदयपुर ग्रामीण के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बालू भील को भी नोटिस भेजे गए हैं.
संगठन ने इन सभी से निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब तलब किया है. पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आंतरिक अनुशासन और संगठनात्मक गतिविधियों में सुधार लाने की कवायद का हिस्सा मानी जा रही है.
यह भी पढ़ेंः डूंगरी डैम पर 3 मंत्रियों की प्रेस कांफ्रेंस, किरोड़ी ने बताया कितने गांव होंगे विस्थापित; टकराव तेज़