Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने गुरुवार देर रात जयपुर में गांधीनगर रेलवे स्टेशन के पास बने रैन बसेरों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जयपुर शहर में संचालित सभी रैन बसेरों में आराम करने और शयन के लिए रुकने वाले जरूरतमंदों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं. रैन बसेरों में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और एंट्री रजिस्टर को अच्छे से मेंटेन किया जाए.
हर संभव मदद देने का ऐलान
11 डिग्री सेल्सियस की सर्दी में सीएम ने जेएलएन रोड पर बेघर लोगों से बातचीत की और उन्हें कंबल भी बांटे. सीएम ने कहा कि रैन बसेरो में अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं. किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. राज्य सरकार हर संभव सहयोग देगी. इस अवसर पर नगर निगम ग्रेटर उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित अधिकारीगण मौजूद रहे.
हर जगह छाया है घना कोहरा
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. ग्वालियर, आगरा, अमृतसर और पठानकोट में भी ऐसी ही स्थितियां दर्ज की गईं, क्योंकि देश भर के प्रमुख क्षेत्रों में कोहरे की घनी परत छाई रही. आईएमडी ने गुरुवार को उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व और उत्तर-पूर्व भारत में कोहरे और निचले बादलों की उपस्थिति और तटीय आंध्र प्रदेश में कुछ हिस्सों की उपस्थिति की भी सूचना दी. दिल्ली में, आईएमडी ने गुरुवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान लगाया है.
दिल्ली में हवा 'खराब'
इसके अतिरिक्त, सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के आंकड़ों के अनुसार, आज सुबह 8 बजे राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 278 दर्ज किया गया, जिसे 'खराब' कैटेगरी माना गया है. शून्य और 50 के बीच एक AQI को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है.
ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान में वसुंधरा राजे की ही सरकार है', BJP नेता के बयान से गरमाई सियासत