Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को दिल्ली दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने हरियाणा भवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच गतिमान विकास कार्यों सहि जनकल्याण कारी विषयों पर चर्चा हुई है.
हरियाणा CM से मिले भजनलाल शर्मा
मुलाकात के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. साथ उन्होंने लिखा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हरियाणा भवन नई दिल्ली पहुंचने पर स्वागत किया. इस अवसर पर विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया.
नई दिल्ली प्रवास के दौरान आज हरियाणा भवन में हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी से शिष्टाचार भेंट की।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 9, 2024
इस अवसर पर दोनों राज्यों में गतिमान विकास कार्यों सहित जनकल्याणकारी विषयों पर सार्थक चर्चा की। pic.twitter.com/z5UJ3BQokw
बता दें कि नरेंद्र मोदी रविवार की शाम को सात बजे लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए हरियाणा के सीएम और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दिल्ली दौरे पर हैं.
CM शर्मा ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक
इससे पहले सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों को नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाना सरकार का लक्ष्य है. इसके लिए प्रतिदिन के कार्यों का निर्धारण करते हुए अधिक से अधिक घरेलू नल कनेक्शन प्रदान करने की गति को बढ़ाया जाए ताकि राजस्थान जल जीवन मिशन में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सके.
शहर हो या गांव, 'हर घर शुद्ध जल' की उपलब्धता हमारी सरकार का लक्ष्य है।
— Bhajanlal Sharma (Modi Ka Parivar) (@BhajanlalBjp) June 9, 2024
आज मुख्यमंत्री कार्यालय में जल जीवन मिशन के क्रियान्वयन व प्रगति को लेकर अधिकारियों की बैठक ली व उचित दिशा निर्देश दिए।
हमारी सरकार जल जीवन मिशन के माध्यम से राजस्थान के प्रत्येक घर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति… pic.twitter.com/jwJXbaNsjV
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को मानव संसाधन वित्तीय प्रावधानों को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए. परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने 19 हजार 152 करोड़ रुपए की लागत की निविदाओं की कार्यवाही को आगामी दिनों में पूरा करते हुए इनके वर्क-ऑर्डर जारी करने के लिए निर्देशित किया.
यह भी पढ़ें- कौन हैं अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी? जो मोदी 3.0 कैबिनेट में हो सकते हैं नया चेहरा