Rajasthan News: छोटी दिवाली वाले दिन राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की. इस दौरान आगामी राजस्थान विधानसभा उपचुनाव, राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट समेत अन्य कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इस अवसर पर सीएम ने पीएम मोदी को दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं.
सीएम ने शेयर की तस्वीरें
पीएम हाउस में हुई मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, 'दीपावली के खास मौके पर आज नई दिल्ली में देशवासियों के जीवन को खुशियों से भरने वाले विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उनका बहुमूल्य मार्गदर्शन व स्नेहिल आशीर्वाद प्राप्त किया.'
आत्मीय भेंट!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) October 30, 2024
प्रकाशोत्सव के पावन पर्व दीपावली के विशेष उपलक्ष्य पर आज नई दिल्ली में समस्त देशवासियों के जीवन को सुखमय बनाने के लिए अविराम साधनारत, विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता, माँ भारती के परम उपासक माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी से शिष्टाचार भेंट की तथा उन्हें… pic.twitter.com/c8ibN7v9g5
सीएम का लिटमस टेस्ट
राजस्थान उपचुनाव से पहले दिल्ली में हुई इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. क्योंकि एक दिन पहले ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा था कि 'यह चुनाव सीएम और मेरी जोड़ी का लिटमस टेस्ट है. सत्ता संगठन का बेहतर तालमेल और राज्य सरकार के 10 महीनों के काम काज के आधार पर बीजेपी जनता के बीच जाने वाली है. इस बार उपचुनाव के सभी ट्रैक रिकॉर्ड बदल जाएंगे.'
HRA बढ़ाया गया
सीएम के दिल्ली दौरे के दौरान ही राजस्थान वित्त विभाग ने एक आदेश जारी किया है, जिसमें राज्य के सरकारी कर्मचारियों का हाउस रेंट अलाउंस बढ़ाने का जिक्र है. बजट सचिव के सिग्नेचर वाले आदेश में 'Y' कैटेगरी के शहरों के लिए 20 प्रतिशत और 'Z' कैटेगरी के शहरों के लिए 10 प्रतिशत एचआरए बढ़ाया गया है. यह आदेश 1 नवंबर 2024 से लागू होगा.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों को भजनलाल सरकार का दिवाली गिफ्ट, DA के बाद अब HRA बढ़ाया