
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) दिल्ली दौरे से जयपुर लौट आए हैं. सीएम ने गुरुवार को नई दिल्ली में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला (Om Birla) समेत कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के विकास कार्यों पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने वित्त, सड़क, स्वास्थ्य, ऊर्जा, जल संसाधन, खेल और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विषयों पर बातचीत की. दिल्ली में हुई बैठकों के बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि राजस्थान में राजनीतिक नियुक्तियों और ब्यूरोक्रेसी में बड़े फेरबदल को लेकर जल्द ही अहम फैसले लिए जा सकते हैं. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह दौरा इन्हीं तैयारियों का एक हिस्सा भी माना जा रहा है. हो सकता है कि बजट सत्र के बाद इस संबध में फैसले लिए जाएं.
सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर चर्चा
मुख्यमंत्री ने संसद भवन स्थित कार्यालय में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और राजस्थान में चल रही जन-कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की प्रगति पर चर्चा की. इसके बाद वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और राजस्थान में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास कार्यों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की. फिर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से सीएम शर्मा ने मुलाकात की और राजस्थान में वित्तीय संसाधनों के आवंटन व आर्थिक विकास योजनाओं और केंद्र-राज्य सहयोग को लेकर बातचीत की.

राजस्थान सीएम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की है.
Photo Credit: X@BhajanlalBjp
सड़क-स्वास्थ्य के साथ रिफाइनरी पर बातचीत
दिल्ली दौरे के दौरान सीएम शर्मा ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने राजस्थान में रिफाइनरी, तेल और गैस परियोजनाओं को लेकर चर्चा की. इसके बाद सीएम शर्मा केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलने उनके निवास पर गए, जहां प्रदेश की सड़क और परिवहन व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए विस्तार से चर्चा हुई. फिर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की और राजस्थान में चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए विभिन्न योजनाओं पर चर्चा की.

दिल्ली में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और नितिन गडकरी से मिले राजस्थान सीएम.
Photo Credit: X@BhajanlalBjp
खेलों के विकास के साथ नवीकरणीय ऊर्जा पर ध्यान
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दिल्ली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री व खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया से भी मुलाकात की. इस दौरान “खेलो इंडिया” और राजस्थान में खेलों के बुनियादी ढांचे के विकास को लेकर चर्चा की गई. इसके बाद सीएम ने केंद्रीय ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलकर राज्य में ऊर्जा, ई-बस प्रोजेक्ट और अवसंरचना विकास को लेकर चर्चा की. फिर मुख्यमंत्री ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, पीएम आवास योजना, मनरेगा और ग्रामीण कौशल विकास योजनाओं पर चर्चा की. आखिर में शर्मा ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से राजस्थान के पेयजल और सिंचाई परियोजनाओं पर विस्तार से चर्चा की.

दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मनोहर लाल खट्टर से मिले राजस्थान सीएम.
Photo Credit: X@BhajanlalBjp
सीएम के दिल्ली दौरे के मायने समझें
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के दिल्ली दौरे को राजस्थान के विकास कार्यों को तेज करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है. उनकी इन उच्चस्तरीय बैठकों से यह साफ संकेत मिला है कि राज्य सरकार केंद्र के सहयोग से प्रदेश में बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए प्रतिबद्ध है. दौरे के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भी साथ थे.
अमित शाह से किरोड़ी लाल मीणा की चर्चा
पहली बार ऐसा हुआ जब मुख्यमंत्री अधिकारियों के बड़े लवाजमे को लेकर दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी, स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा, खेल मंत्री मनसुख मांडविया और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर सहित कई मंत्रियों से चर्चा की. लेकिन गृह मंत्री अमित शाह से उनकी मुलाकात व्यक्तिगत हुई है. सूत्रों के हवाले से खबर है कि अमित शाह से मुलाकात में किरोड़ी लाल मीणा प्रकरण पर भी डिटेल से चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री ने पूरे प्रकरण के बारे में अमित शाह को अवगत कराया है.
जल्द ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल संभव
चर्चा है कि अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात में राजनीतिक नियुक्तियों पर मंथन हुआ है. बोर्ड-निगमों सहित कई राजनीतिक पदों पर नियुक्तियां लंबित हैं. संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं और पूर्व पदाधिकारियों को साधने के लिए इन नियुक्तियों का इस्तेमाल हो सकता है. चर्चा यह भी है कि कुछ असंतुष्ट नेताओं को समायोजित करने के लिए अहम पदों पर तैनाती दी जा सकती है. इसके अलावा खबर ये भी है कि प्रदेश में जल्द ही बड़े प्रशासनिक फेरबदल हो सकते हैं. चुनिंदा जिलों के कलेक्टर्स और कई विभागों में फेरबदल के संभव हैं. सरकार चाहती है कि नीतियों का क्रियान्वयन प्रभावी ढंग से हो, इसलिए बड़े बदलाव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.
आज कई नई परियोजनाओं की सौगात देंगे सीएममुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजे आरआईसी में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. कार्यक्रम में वन प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान का शिलान्यास किया जाएगा, जिससे वन संरक्षण और प्रबंधन को नई दिशा मिलेगी. इसके अलावा सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य, केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान और नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में पर्यावरण-अनुकूल इलेक्ट्रिक गोल्फ कार्ट की सुविधा शुरू होगी, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों को सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा. इस अवसर पर मुख्यमंत्री शर्मा CRESEP का लोगो और वन मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी जारी करेंगे, जिससे वन क्षेत्र की सेहत और सतत विकास पर खास ध्यान दिया जा सकेगा.
ये भी पढ़ें:- यूपी के बाद राजस्थान में सबसे ज्यादा टोल वसूली, बेनीवाल बोले- 'SC की टिप्पणी का सरकार पर असर नहीं'
ये VIDEO भी देखें