
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ने अपने गुजरात प्रवास के दौरान मंगलवार को केवड़िया में मां नर्मदा के पावन तट पर मॉर्निंग वॉक की. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) और विधायक गण भी मौजूद रहे.
जेपी नड्डा संग की पूजा-अर्चना
इससे पहले, मुख्यमंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के साथ पावन नर्मदा नदी के तट पर स्थित मां नर्मदा के दैवीय स्वरूप के दर्शन कर पूजा-अर्चना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने मां नर्मदा से प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की. मुख्यमंत्री के इस कार्यक्रम से उनके धार्मिक और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान और आस्था का पता चलता है. इस अवसर पर केंद्रीय मंत्रियों और विधायकों की उपस्थिति ने भी इस आयोजन को विशेष महत्व दिया.
आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर प्रातःकालीन भ्रमण के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 6, 2025
प्रातःकालीन भ्रमण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उत्थान का भी साधन है। इस दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री श्री… pic.twitter.com/GUJJSxtwhy
'आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति'
सीएम शर्मा ने एक्स पर कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'आज केवड़िया, गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर मॉर्निंग वॉक के दौरान मन को अपार शांति और अलौकिक आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति हुई. मॉर्निंग वॉक न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि मानसिक शांति और आत्मिक उत्थान का भी साधन है.'
लौह पुरुष को कृतज्ञतापूर्वक नमन!
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) May 5, 2025
गुजरात के केवड़िया में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे. पी. नड्डा जी की गरिमामय उपस्थिति में नर्मदा नदी पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा "स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" के स्थल का भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता के आधारस्तंभ, लौह पुरुष, 'भारत रत्न' सरदार… pic.twitter.com/ZRi6XqI8yG
लौह पुरुष पटेल को दी श्रद्धांजलि
इससे पहले सीएम ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के दौरे की तस्वीर शेयर करते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की थी. सीएम ने एक्स पर लिखा था, ' नर्मदा नदी पर स्थित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थल का भ्रमण कर राष्ट्रीय एकता के आधारस्तंभ, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. 182 मीटर ऊंची यह भव्य प्रतिमा भारत के एकीकरण के महानायक के अतुलनीय साहस, दूरदर्शिता एवं राष्ट्रप्रेम का जीवंत प्रतीक है.'
ये भी पढ़ें:- 'गांधी 125 जीना चाहते थे..मैं 100 साल जीना चाहता हूं', गहलोत बोले- मेरा मानसिक संतुलन नहीं बिगड़ा
यह VIDEO भी देखें