
Rajasthan Gas Leak: राजस्थान के कोटपूतली में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब बिजली के पोल के लिए गड्ढा खोदते समय सीएनजी गैस की पाइप लाइन टूट गई. गैस पाइप लाइन टूटते ही तेजी से सीएनजी गैस लीक होने लगी. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गैस लीकेज की सूचना पर तुरंत पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने एहतियातन आसपास की फैक्ट्रियों और घरों को खाली कराया और लोगों सुरक्षित स्थानों पर भेजा.
केशवाना रिको इंडस्ट्रियल एरिया में हुई घटना
जानकारी के मुताबिक, पाइपलाइन टूटने के कारण गैस लीकेज की घटना कोटपूतली के केशवाना रिको इंडस्ट्रियल एरिया की है. बताया गया कि बिजली का पोल लगाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा था. इसी दौरान जमीन के अंदर सीएनजी गैस पाइप लाइन पड़ी हुई थी, जो गड्ढा खोदते समय क्षतिग्रस्त हो गई.
गैस लीक के बाद खाली कराया इलाका
पाइपलाइन टूटने से तेजी से गैस रिसाव होने लगा, जिससे आस-पास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. गैस रिसाव की सूचना पर डीएसपी राजेंद्र बुरडक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर गैस रिसाव की घटना हुई, उसके आसपास फैक्ट्रियों को खाली करवाया और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा.
एक्सपर्टस गैस लीक को किया कंट्रोल
साथ ही सुरक्षा के तौर पर तीन दमकल वाहनों को भी मौके पर तैनात किया गया. तेजी के साथ गैस लीक को देखते हुए नीमराना से टोरेंटो कंपनी के गैस एक्सपर्ट्स को बुलाया गया. जिस पर मौके पर पहुंची टीम ने तत्परता दिखाते हुए गैस लीकेज को कंट्रोल किया. तब जाकर प्रशासन और वहां पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली.
यह भी पढे़-
Rajasthan Gas Leak: जिंदगी मौत से जूझ रहे 2 और लोग, ब्यावर जहरीली गैस लीक में जा चुकी तीन जान
यह भी वीडियो भी देखें-
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.