
Rajasthan Gas Leak: राजस्थान के सहकारिता मंत्री अविनाश गहलोत मंगलवार को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचे. मंत्री गहलोत ने यहां पर ब्यावर में सोमवार को देर रात को गैस लीक कांड से प्रभावित हुए मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मरीजों का हाल जाना और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मंत्री अविनाश गहलोत ने मीडिया से बातचीत की, जिसमें उन्होंने गैस लीक कांड में जान गंवाने वालों के परिजनों को सरकारी की ओर से मदद दिए जाने की घोषणा की.
परिवार को आर्थिक मदद की घोषणा
अविनाश गहलोत ने बताया कि गैस रिसाव के मृतकों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी. आर्थिक मदद के रूप में मृतकों को परिजनों एक लाख रुपये, जबकि घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि फैक्ट्री संचालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पॉल्यूशन बोर्ड को अन्य आवश्यक कार्रवाई के लिए बुलाया गया है.

अवैध फैक्ट्रियों के खिलाफ होगा एक्शन
सहकारिता मंत्री ने कहा कि अवैध रूप से संचालित फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और बिना अनुमति चल रही इकाइयों को बंद किया जाएगा. मृतकों के परिजनों के साथ समझाईश करके शवों का अंतिम संस्कार करने की अपील भी की गई. बता दें कि बलाड रोड पर सुनील ट्रेडिंग कंपनी में टैंकर से गैस खाली करते समय नाइट्रेट गैस रिसाव हुआ था. जिसके कारण फैक्ट्री के मालिक सुनील कुमार सिंघल समेत 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 22 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 8 मेडिकल आईसीयू में हैं.
गैस लीक होने से सांस लेने में दिक्कत
पुलिस के मुताबिक, टैंकर में 27 टन नाइट्रेट गैस थी, जिसमें 18 टन पहले ही खाली हो चुकी थी. बाकी 9 टन गैस बची हुई थी, तभी किसी ने टैंकर का ढक्कन खोल दिया. इसके बाद 7 टन गैस निकल गई. जिसके चलते फैक्ट्री और आसपास के इलाके में मौजूद लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी. गैस लीक की वजह से आस-पास के कई जानवरों की भी तबीयत खराब हो गई और वो बेसुध होकर जमीन पर गिर गए.
यह भी पढे़ं-
Rajasthan Gas Leak: राजस्थान में जहरीली गैस लीक से 3 लोगों की मौत, तीन ICU में भर्ती
Rajasthan: पाली से जोधपुर तक CNG-PNG पाइपलाइन बिछाने की मिली मंज़ूरी, गैस नेटवर्क को मिलेगी रफ्ता