
Congress Ahmedabad Session: कांग्रेस का 84वां अधिवेशन आज अहमदाबाद में शुरू हो रहा है. यह दो दिन (8 और 9 अप्रैल) तक चलेगा. अधिवेशन के पहले दिन कांग्रेस पार्टी आज यानी 8 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपनी कार्यसमिति (CWC) की अहम बैठक से शुरुआत करेगी. इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई वरिष्ठ नेता गुजरात पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि अधिवेशन में शामिल होने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी पहुंच चुके हैं, जबकि महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा अभी तक नहीं पहुंची हैं.
𝗔 𝗕𝗼𝗻𝗱 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝗘𝗻𝗱𝘂𝗿𝗲𝘀 pic.twitter.com/7bDSzAguDo
— Congress (@INCIndia) April 8, 2025
64 साल बाद गुजरात में अधिवेशन
64 साल बाद कांग्रेस गुजरात में अपना अधिवेशन कर रही है. इससे पहले 1961 में भावनगर में अधिवेशन हुआ था.कांग्रेस के इस 64 वें अधिवेशन में पार्टी के दिग्गजों के साथ आगामी राजनीतिक रणनीतियों, पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और आने वाले चुनावों की तैयारियों पर गहन चर्चा की जाएगी.
चुनावों के लिए तैयार हो सकती है रणनीति
इस अहम बैठक के बाद कल यानी 9 अप्रैल से अहमदाबाद में कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन शुरू होगा. इस अधिवेशन में देशभर से पार्टी के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे. माना जा रहा है कि इस अधिवेशन में पार्टी आगामी लोकसभा और अन्य महत्वपूर्ण चुनावों के लिए अपनी विस्तृत रणनीति तैयार करेगी.
𝑵𝒚𝒂𝒚𝒑𝒂𝒕𝒉: 𝑺𝒂𝒏𝒌𝒂𝒍𝒑, 𝑺𝒂𝒎𝒂𝒓𝒑𝒂𝒏, 𝑺𝒂𝒏𝒈𝒉𝒂𝒓𝒔𝒉
— Congress (@INCIndia) April 8, 2025
📍 Ahmedabad, Gujarat pic.twitter.com/0cBK7FqgOd
राजस्थान के दिग्गज नेता अहमदाबाद में
राजस्थान कांग्रेस के कई प्रमुख नेता आज की वर्किंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंच चुके हैं. इनमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा शामिल हैं. इन नेताओं की उपस्थिति राजस्थान कांग्रेस के लिए इस राष्ट्रीय स्तर की बैठक के महत्व को दर्शाती है.
अधिवेशन में शीर्ष नेताओं का जमावड़ा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में पार्टी के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा देखने को मिलेगा. पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी इस अधिवेशन में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे.
यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस पार्टी इस महत्वपूर्ण बैठक और राष्ट्रीय अधिवेशन के माध्यम से आने वाले राजनीतिक परिदृश्य में खुद को किस प्रकार से प्रस्तुत करती है और मतदाताओं को लुभाने के लिए कौन सी नई रणनीतियों का अनावरण करती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर हिट एंड रन मामले में सचिन पायलट का बयान, भजनलाल सरकार से कर दी ये मांग