विज्ञापन

पुलिस की सख्ती के बाद मेवात के साइबर ठगों ने बदला ठिकाना, अब सरसों के खेत से भी लोगों को लगा रहे चूना

Operation Cyber Shield: पुलिस की कार्रवाई से खौफजदा साइबर ठग भीषण ठंड में भी अपने घरों को छोड़कर खेतों और जंगलों में रहने को मजबूर हो चुके हैं. 

पुलिस की सख्ती के बाद मेवात के साइबर ठगों ने बदला ठिकाना, अब सरसों के खेत से भी लोगों को लगा रहे चूना
सरसो का खेत बना साइबर ठगों का अड्डा

Rajasthan Cyber Thug: राजस्थान में बढ़ती ठगी की घटना को देखते हुए सरकार ने कड़ा अभियान चलाया, इसका असर यह है कि अब ठगी करने वाले लोग अपने बचने का हर संभव उपाय कर रहे हैं. ठगों में ऑपरेशन एंटीवायरस और साइबर शील्ड का खौफ इतना बढ़ चुका है कि अब कड़ाके की सर्दी में ठग अपने घरों को छोड़कर सरसों की फसलों में तम्बू बनाकर रह रहे हैं. पुलिस से बचने के लिए ठग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं, जिससे पुलिस जब भी दबिश दे तो खड़ी फसल का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो जाएंगे.

मेवात साइबर ठगी के मामलों में देश-विदेशों तक पूरी दुनिया में चर्चाओं में आ गया है. जिस मेवात से साइबर ठगी को रोकने के लिए IG राहुल प्रकाश ने ऑपरेशन एंटीवायरस अभियान चलाया, जिसके तहत लगातार कार्रवाई करते हुए ठगों को सलाखों के पीछे डाला. वहीं अब ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान और साइबर शील्ड अभियान ने साइबर ठगों के अंदर खौफ भर दिया है.

पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ध्वस्त किया तंबू

जानकारी के अनुसार कैथवाड़ा थाना पुलिस और DST टीम द्वारा एक मामले में संयुक्त कार्रवाई किया गया. इस दौरान गांव झेंझपुरी थाना कैथवाड़ा के जंगलों में पुलिस के डर से अपने घरों को छोड़कर सरसों के खेतों में साइबर ठगों द्वारा लगाए गए तम्बूओं को ध्वस्त किया गया. साथ ही मौके से काफी सारा सामान भी जब्त किया गया. हालांकि कार्रवाई के दौरान मौके पर कोई भी साइबर ठग मौजूद नहीं मिला.

"ऑपरेशन साइबर शील्ड" का खौफ!

पुलिस द्वारा साइबर ठगी के खिलाफ चलाए जा रहे "ऑपरेशन साइबर शील्ड" के डर से घरों को छोड़कर खेतों एवं जंगलों में रहने को मजबूर हुए साइबर ठग, अब खेतों एवं जंगलों में तंबू लगाकर कर रहे थे साइबर ठगी लेकिन पुलिस एवं डीएसटी द्वारा की गई इस कार्यवाही से साइबर ठगो में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें- SI ट्रेनिंग कर रहे उम्मीदवारों को बटालियन में ही काटना होगा समय, कोर्ट के आदेश पर ट्रेनिंग और पोस्टिंग पर लगी रोक

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close