विज्ञापन

Rajasthan: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज से चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, 75 से 190 रुपये महंगा हुआ टोल

Rajasthan News: NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल टैक्स बढ़ा दिया है.नई दरें आज यानी 18 जनवरी से लागू हो गई हैं. जारी किए गए नए रेट कार्ड के अनुसार दौलतपुरा, मनोहरपुर और शाहजहांपुर टोल प्लाजा पर क्रमश: 75, 90 और 190 रुपए चुकाने होंगे.

Rajasthan: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आज से चुकाने होंगे ज्यादा पैसे, 75 से 190 रुपये महंगा हुआ टोल
जयपुर-दिल्ली हाईवे

Rajasthan: जयपुर से दिल्ली नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले वाहन चालकों को आज रात यानी 18 जनवरी की रात 12 बजे से अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. क्योंकि जयपुर से दिल्ली नेशनल हाईवे पर यात्रा करने वाले लोगों को टोल शुल्क ज्यादा देना होगा. इसी तरह दिल्ली से जयपुर आने वाले यात्रियों को भी नई दरों के हिसाब से टोल टैक्स देना होगा.

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बढ़ा टोल

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने इस हाईवे पर टोल शुल्क में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जो 18 जनवरी से लागू होगी. इसका मतलब है कि अब जयपुर से गुरुग्राम जाने वाले वाहनों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा. गौरतलब है कि जयपुर-दिल्ली NH की अनुबंध अवधि समाप्त हो गई है. NHAI ने जयपुर-दिल्ली हाईवे पर टोल शुल्क में 35 रुपये की बढ़ोतरी की है.  यह बढ़ा हुआ शुल्क तीन टोल प्लाजा पर देना होगा, जिसमें 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोतरी शामिल है.

 जयपुर-दिल्ली हाईवे पर लोगों इतना चुकाना होगा टोल

NHAI  के आदेशों के अनुसार जयपुर-दिल्ली हाइवे ( Jaipur- Delhi highway) पर दौलतपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल हैं, जहां अब 35 रुपए के टोल का अतिरिक्त भुगतान करना होगा. इन पर अलग-अलग किराया निर्धारित हैं. दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपए टोल था, जहां अब 75 रुपए लिये जाएंगे. इसी तरह मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपए की जगह अब 90 रुपए लिए जाएंगे. जबकि शाहजहांपुर टोल पर पहले 170 रुपए की जगह अब 190 रुपए लिए जाएंगे. इस तरह से अब कुल 355 रुपए का टोल देना होगा.

टोल टैक्स बढ़ाने का कारण 

NHAI ने जयपुर से शाहजहांपुर के बीच लगभग 155 किलोमीटर की सड़क के नवीनीकरण का कार्य पूरा किया है.  इस कार्य को एक महीने पहले समाप्त किया गया था, जिसके आधार पर 18 दिसंबर को टोल वृद्धि का निर्णय लिया गया था, लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया था. अब, एक महीने बाद, यह वृद्धि 19 जनवरी से लागू की जा रही है.

टोल टैक्स जयपुर

टोल टैक्स जयपुर
Photo Credit: NDTV

अनुबंध अवधि का पूरा होना 

सूत्रों के अनुसार, जयपुर-दिल्ली NH का अनुबंध अवधि लगभग चार साल पहले यानी 2001 में  समाप्त हो चुकी है, हालांकि, नए फ्लाईओवर निर्माण और रख-रखाव के कारण NHAI अभी भी टोल वसूली कर रहा है, जबकि टोल दरों का पुनरावलोकन होना चाहिए था, जो अब तक नहीं किया गया है. निर्माण करने वाली कंपनी अपने निर्माण लागत, लाभांश और रखरखाव खर्च का टोल वसूली के माध्यम से भुगतान करती है, और जब वसूली पूरी हो जाती है तो इसे सरकार को सौंप दिया जाता है.

टोल प्लाजा पर शुल्क विवरण:

शाहजहांपुर टोल प्लाजा:
- कार, जीप और हल्के वाहनों के लिए: 190 रुपये
- 24 घंटे के भीतर वापसी करने पर: 285 रुपये
- मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 6375 रुपये
- हल्के वाणिज्यिक वाहन: 310 रुपये, 24 घंटे में वापसी पर 465 रुपये, मासिक पास 10295 रुपये
- बस ट्रक: 645 रुपये, 24 घंटे में वापसी पर 970 रुपये, मासिक पास 21575 रुपये

मनोहरपुर टोल प्लाजा:

- कार, जीप और हल्के वाहनों के लिए: 90 रुपये
- 24 घंटे के भीतर वापसी करने पर: 130 रुपये
- मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 2935 रुपये
- हल्के वाणिज्यिक वाहन: 140 रुपये, 24 घंटे में वापसी पर 215 रुपये, मासिक पास 4740 रुपये

दौलतपुरा टोल प्लाजा:

- कार, जीप और हल्के वाहनों के लिए: 75 रुपये
- 24 घंटे के भीतर वापसी करने पर: 115 रुपये
- मासिक पास (50 यात्राओं के लिए): 2540 रुपये
- हल्के वाणिज्यिक वाहन: 125 रुपये, 24 घंटे में वापसी पर 185 रुपये, मासिक पास 4105 रुपये 

इस प्रकार, तीनों टोल प्लाजाओं पर नई दरें लागू की गई हैं, और यात्रियों को अब अधिक शुल्क चुकाने होंगे.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close