Rajasthan News: राजस्थान के बारां जिले में सोमवार को धाकड़, मालव और किराड़ समाज के लोगों ने उग्र प्रदर्शन किया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग धाकड़ छात्रावास में एकत्रित होकर शहर में रैली निकाली और जिला कलेक्ट्रेट का घेराव किया. ये लोग बारां में भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर हुए जानलेवा हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पप्पू धाकड़ पर हमला करने वाले बाकी लोगों की भी गिरफ्तारी की जाए. समाज के लोगों ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि पुलिस प्रशासन जल्द से जल्द उचित कारवाई करे नहीं तो धाकड़ समाज आगे और बड़ा आंदोलन करेगा.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
धाकड़ महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रविकुमार नागर ने कहा कि धाकड़ समाज के जो लोग शांति में विश्वास रखते हैं. वे लोग आज सड़कों पर उतर आए हैं, उसकी निश्चित रूप से नेता और प्रशासन जिम्मेदार हैं. उनकी लापरवाही की वजह से यह सब हो रहा है. कौन सी किताब में लिखा है कि विधायक के खिलाफ और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकती है.
पप्पू धाड़ को 15 जगह फ्रैक्चर
जब पप्पू धाकड़ ने छबड़ा विधानसभा से दावेदारी पेश की तो उस समय से उसकी टीस निकालने और पप्पू धाकड़ की राजनीति समाप्त करने के लिए प्राण घातक हमला किया गया. पप्पू धाकड़ के 15 जगहों पर फ्रैक्चर आए हैं.
किराड़ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम मेहता ने कहा कि पप्पू धाकड़ के साथ हुई मारपीट के 15 दिन बीत जाने के बाद अब तक सभी आरोपियों को पकड़ा नहीं जा सका है. इसलिए हमारे समाज के लोगों ने आज प्रदर्शन करने का ऐलान किया है. हम प्रशासन से मांग करते हैं कि घटना में शामिल लोगों को गिरफ्तारी कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अगर प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुनी तो बड़े आंदोलन की योजना बनाई जाएगी.
धाकड़ समाज के सदस्य डीपी धाकड़ का कहना है कि आज राजस्थान के 12 जिले में सर्व धाकड़ समाज इकट्ठा हुआ है. क्योंकि हमारे समाज के नेता पप्पू धाकड़ पर जानलेवा हमला करके हाथ पैर तोड़ दिए गए. वह एक समाज सेवी हैं. परिवार के लोगों ने जिन 2 लोगों को पकड़ा था, उनके अलावा पुलिस ने आज कोई कार्रवाई नहीं की है.
हमला करने वालों की गिरफ्तारी की मांग
यहां के विधायक और राजनीतिक दबाव में एसपी काम कर रहे हैं. लगातार समाज के लोगों ने संपर्क किया और पुलिस से आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की है. विधायक इनमें शामिल हैं, उन्हीं के शरण में आरोपी पल बढ़ रहे हैं. हमारी मांग है कि आरोपियों को पकड़ा जाए और उनको टेंडर किसने दिया, उसको प्रमाणिकता के आधार पर लाया जाए.
बता दें कि छीपाबड़ौद क्षेत्र के भाजपा नेता पप्पू धाकड़ पर 05 जनवरी को जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद परिजनों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंपा. उधर पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत कई लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. सीआईडी की तरफ से मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढे़ं- राजस्थान: गांव बंद आंदोलन को 26 जिलों के किसानों का मिला साथ, 29 जनवरी को बाहर निकलने पर रोक! महापंचायत का फैसला