
Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में वर्षों से चली आ रही बिजली की बकाया राशि की वसूली के लिए डिस्कॉम अभियान चलाया है. जिसके तहत शनिवार को सहायक अभियंता के नेतृत्व में डिस्कॉम की टीम के द्वारा सैपऊ उपखंड क्षेत्र के गांव पिपहेरा, मलोनी पवार,इन्दौली और प्यारे की मड़इया में 20 लाख की बकाया राशि के जमा नहीं करने पर डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के 30 से ज्यादा कनेक्शन डीसी करने की कार्रवाई की गई है. वहीं साथ में 9 ट्रांसफार्मर को उतार कर जब्त किया गया है.
समझौता शिविर लगाकर किया पेनल्टी माफ
सहायक अभियंता पुष्पेंद्र चौधरी ने बताया कि मार्च के महीने में डिस्काउंट का प्रदेश व्यापी बकाया वसूली अभियान जारी है. अभियान के तहत कार्यालय पर समझौता शिविर लगाकर उपभोक्ताओं को पेनल्टी माफ करते हुए राशि जमा कराई गई थी, लेकिन इलाके के तमाम उपभोक्ताओं ने समझौता शिविर और नोटिस कार्यवाही के बावजूद राशि जमा नहीं कराई है. ऐसे में उपभोक्ताओं पर कार्रवाई के लिए डिस्कॉम की टीम पुलिस बल के साथ ट्रांसफार्मर उतारने की कार्यवाही कर रही है.
डिस्कॉम की 20 लाख की राशि बकाया
अभियंता पुष्पेंद्र ने आगे बताया कि इस कार्रवाई में सैपऊ उपखंड के गांव पिपहेरा, मालोनी पवार,इन्दौली और प्यारे की मड़इया में 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन डीसी किए गए हैं. इन उपभोक्ताओं पर डिस्कॉम की 20 लाख की राशि बकाया चल रही थी.
वहीं मौके पर कई उपभोक्ताओं ने बकाया राशि जमा कराई है. जिससे डिस्कॉम को 5 लाख की राशि प्राप्ति हुई है. कार्रवाई के दौरान कौलारी जीएसएस के इंचार्ज मोहम्मद सैफ और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें-
कोटपूतली के एक होटल में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई युवक-युवतियों को पकड़ा