विज्ञापन

Rajasthan: अपने इलाके में जलभराव पर सवाल करने वाली छात्रा से मिले डोटासरा, तुरंत किया समस्या का समाधान 

शिवानी से मिलने के बाद डोटासरा ने कहा, ''मैं हमारी बेटी शिवानी को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिसने साहस के साथ यह समस्या उजागर की. मुझे खुशी है कि हमारे बेटे-बेटियां यदि इस तरह की जल या अन्य समस्याओं को सामने लाएंगे, तो हम निश्चित रूप से उसका समाधान करेंगे. समर्पण के साथ समाधान करेंगे.''

Rajasthan: अपने इलाके में जलभराव पर सवाल करने वाली छात्रा से मिले डोटासरा, तुरंत किया समस्या का समाधान 

Sikar Girl Viral Video: राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र लक्ष्मणगढ़ के गांव गाडोदा में जल भराव की समस्या को उजागर करते हुए एक छात्र शिवानी ने वीडियो बनाया. जिसने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरीं थीं. अब गोविंद सिंह डोटासरा ने उस छात्रा से मुलाक़ात कर समस्या का समाधान करने की बात कही है. 

इस दौरान छात्रा के साथ एक वीडियो में डोटासरा ने कहा, ''गाड़ोदा की हमारी बेटी शिवानी, जिसने गांव में जलभराव की समस्या को लेकर एक वीडियो बनाकर हमें सचेत किया था, आज अपने परिजनों के साथ मुझसे मिलने आई. हमने तुरंत विधायक कोटे से पानी निकालने के लिए जेनेरेटर की व्यवस्था की है. आज ही दो जेनेरेटर के लिए राशि स्वीकृत की जा रही है. इसके अलावा, बरसात के बाद स्थायी समाधान के रूप में नाले की भी व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में जलभराव की समस्या दोबारा न हो.

''मैं हमारी बेटी शिवानी को दिल से धन्यवाद देता हूं''

उन्होंने कहा, ''मैं हमारी बेटी शिवानी को दिल से धन्यवाद देता हूं, जिसने साहस के साथ यह समस्या उजागर की. मुझे खुशी है कि हमारे बेटे-बेटियां यदि इस तरह की जल या अन्य समस्याओं को सामने लाएंगे, तो हम निश्चित रूप से उसका समाधान करेंगे. समर्पण के साथ समाधान करेंगे.''

शिवानी ने पानी में खड़े हो कर बनाया था वीडियो 

छात्रा ने पानी से गुजरते हुए एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने कहा था ''यह हमारे गांव का विकास है, यहां थोड़ी सी बारिश आते ही नदी बह जाती है.

'नेता लोग चुनाव के समय यहां पर बार-बार आते हैं और अब उनको पता भी नहीं है कि गांव में क्या चल रहा है और गांव वासी भी उन्हीं की तरह हो गए और हमेशा नारे लगाते रहते हैं नेताजी तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, अरे वह क्या संघर्ष करेंगे संघर्ष तो हमें करना पड़ता है.''

यह भी पढ़ें- खाटूश्यामजी में श्रद्धालुओं पर फिर हमला, रींगस में ऑटो ड्राइवर ने महिला को मारे थप्पड़; गाल सूजकर हुआ लाल

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close