Rajasthan Politics: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर मंगलवार (5 नवंबर) को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "गोविंद सिंह डोटासरा ने पेपर आउट कराकर माल बनाया. मिड-डे मील में जितना खाना खाया था, इसकी जांच चल रही है. कब शिकंजे में आएं और कब अंदर चले जाएं पता नहीं. दिलावर ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में आरोप लगाया कि गोविंद सिंह डोटासरा को पुराने दिन याद आ रहे हैं. उनको दिनरात सपने में भी भ्रष्टाचार और मलाई खाने की याद आती है, इसलिए वह इस तरह की बातें करते हैं. उनके शासन में भ्रष्टाचार और पेपर दलाली के बड़े-बड़े कारनामे हुए.
"जनता डोटासरा को करारा जवाब देगी"
मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा जो आए दिन ऊलजलूल बयान बाजी कर रहे हैं, वह उनकी बौखलाहट को दिखाता है. पुरानी कहावत है, खिसियानी बिल्ली खंबा नोचे...? जब कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार के खिलाफ बोलने को कुछ नहीं है, तो कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा झूठे, मनगढ़ंत आरोप लगाकर जनता को उपचुनाव में बरगलाना चाहते हैं, लेकिन डोटासरा यह भूल जाते हैं कि उनके काले कारनामों की छाया जनता को अभी भी याद है, और उपचुनाव में जनता डोटासरा की झूठ और अनर्गल बातों का करारा जवाब देगी.
"रोजगारों को भर्ती के नाम पर इतना ठगा"
उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल के शासन में कांग्रेस ने जिस बेरहमी से प्रदेश की जनता के साथ अन्याय और अत्याचार किया, वह इतिहास में दर्ज होने लायक है. बेरोजगारों को भर्ती के नाम पर इतना ठगा, जिसकी कोई तुलना नहीं की जा सकती. भर्ती परीक्षा के पेपर बेच बेरोजगारों के भविष्य में भी अपने दलालों के जरिए कमाई की. अब उपचुनाव को देखकर जनता को बेवकूफ बनाने के लिए भाजपा सरकार पर मनमाने झूठे आरोप लगा रहे हैं.
कांग्रेस ने शिक्षकों की किसी तरह की पदोन्नति नहीं की
शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष यह भूल जाते हैं कि पिछले 5 साल प्रदेश में उनका ही शासन था. भाजपा सरकार को आए हुए तो अभी मात्र 10 महीने हुए हैं. 5 साल के कुशल को 10 महीना में सुधार जाना संभव नहीं है. यह प्रदेश की जनता अच्छी तरह से जानती है. मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि पिछले 4 वर्ष में कांग्रेस ने शिक्षकों की किसी भी तरह की पदोन्नति नहीं की. कांग्रेस के बनाए हुए नियमों के कारण समस्त पदोन्नतियां न्यायालय में अटकी पड़ी है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हम पर आरोप लगा रहे हैं.
"बीजेपी दलित और पिछड़ों के हक के लिए काम करती है"
शिक्षा मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास तो हमेशा अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों पर अत्याचार करने कर रहा है. कश्मीर में कांग्रेस ने कभी भी अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया. बल्कि हिंदुओं को वहां से बेदखल किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासन के बाद अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को तथा हिंदुओं को उनका हक दिलाने के लिए मोदी जी ने कश्मीर से धारा 370 को हटाया. तब जाकर अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को देश के अन्य भागों की तरह आरक्षण का लाभ मिला. भाजपा सदैव ही अनुसूचित जाति जनजाति दलित शोषित और पिछड़ों के हक के लिए काम करती है.
इस अवसर पर प्रेस वार्ता में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम, भाजपा प्रदेश मंत्री व दौसा विधानसभा उपचुनाव प्रभारी अजीत मंडल, भाजपा जिला संगठन प्रभारी संजय नरूका, दौसा भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ प्रभु दयाल शर्मा भी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें: रात में हल्की ठिठुरन, दिन में अभी भी तापमान ज्यादा; जानिए राजस्थान में कब पड़ेगी कड़ाके की ठंड