
Rajasthan Accident News: राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर के भतीजे भंवर लाल दिलावर का एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया है. भंवर लाल दिलावर बारां जिले के आमली और चरडाना के बीच सड़क हादसे का शिकार हो गए. वह एक अध्यापक थे और स्कूल से पढ़ा कर अपने पैतृक गांव चरडाना लौट रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनके सिर में गहरी चोट आई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

स्कूल से लौटते वक्त गाड़ी ने मारी थी टक्कर
मृतक के भाई ओमा शंकर दिलावर ने जानकारी देते हुए बताया कि वे रोज़ की तरह स्कूल से लौट रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में एक तेज़ रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मंत्री मदन दिलावर अपने पैतृक गांव अटरू के लिए रवाना हो गए. वहीं परिजनों ने शव को बारां जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.
दौरे के बीच में छोड़कर रवाना हुए दिलावर
पुलिस थाना अधिकारी का कहना है की हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को घटना की सूचना मिली तो दिलावर अपने दौरे को बीच मे छोड़कर अपने पैतृक गांव चरडाना के लिए रवाना हो गये. वहीं दिलावर के मृतक भतीजे का अन्तिम संस्कार देर सायं 6.40 पर किया गया.
ये भी पढ़ें- छुट्टी पूरी कर ड्यूटी पर जा रहा था राजस्थान पुलिस का जवान, घर से निकलते ही हो गई मौत