बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की सूची घोषित कर दी है. इनमें डीग कुम्हेर सीट से हरि ओम शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, तिजारा सीट से इमरान खान, बानसूर सीट से मुकेश यादव, बयाना-रूपवास सीट से मदन मोहन भंडारी और दौसा सीट से रामेश्वर बनियाना गुर्जर को उम्मीदवार बनाया गया है.
गौरतलब है धौलुपर में बसपा ने रितेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है. यहां मौजूदा विधायक शोभा रानी कुशवाहा के पति बी एल कुशवाहा पूर्व में बसपा विधायक रह चुके हैं, जो एक मामले में अभी जेल में हैं, जबकि शोभा रानी कुशवाहा को बीजेपी ने टिकट देकर पिछला चुनाव जितवाया था, लेकिन शोभा रानी कुशवाहा ने राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग कर दी थी, इसलिए बीजेपी ने शोभा रानी कुशवाहा को पार्टी से निष्कासित कर रखा है और शोभा रानी कांग्रेस के पाले में चली गई हैं.
9 अगस्त को बसपा ने दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें दो उम्मीदवार घोषित किए गए थे. इनमें रवींद्र मीणा को करौली से और मनोज घुमरिया को खेतड़ी सीट से उम्मीदवार घोषित किया था. बसपा अब तक तीन सूचियों कुल 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: बीजेपी ने जारी की 41 उम्मीदवारों की पहली सूची, लिस्ट में किरोड़ी मीणा समेत 7 एमपी को मिला टिकट