महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए बीएसपी विधायक
Lok Sabha Election: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव को महज 2 और शेष हैं, लेकिन राजनेताओं के दल-बदलने का सिलसिला अभी भी जारी है. चुरू लोकसभा क्षेत्र के सादुल नगर से बसपा के टिकट पर विधायक चुने गए मनोज न्यांगली ने आज बसपा को छोड़कर महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए.
विधायक मनोज न्यांगली ने महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए. न्यांगली अब लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की ओर से राजस्थान में प्रचार करते देखे जाएंगे.
गौरतलब है महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे की शिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा के साथ मिलकर गठबंधन सरकार चला रही है. दोनों पार्टियां महाराष्ट्र में भी लोकसभा चुनाव संयुक्त हो कर लड़ रही हैं. दोनों के बीच महाराष्ट्र के 48 लोकसभा सीटों को लेकर बंटवारा हुआ है. भाजपा 28, एकनाथ शिंदे शिवसेना 14 और अजीत पवार एनसीपी 5 और अन्य 1 सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
खबरें अपडेट की जा रही हैं...