विज्ञापन

Rajasthan Politics: अकेले किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा क्यों देंगे? चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

Rajasthan Election Result 2024: कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'न तो मैं भविष्यवाणी करता हूं और ना मुझे भविष्य का पता है. मुझे पता है तो बस इतना कि किरोड़ी लाल मीणा एक मजबूत और जिम्मेदार व्यक्ति हैं. आप सब देखना, वह इस्तीफा जरूर देंगे. उनका इस्तीफा खाली नहीं जाएगा.'

Rajasthan Politics: अकेले किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा क्यों देंगे? चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
हरीश मीणा और किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान की टोंक-सवाईमाधोपुर लोकसभा सीट (Tonk-Sawai Madhopur Lok Sabha Seat) पर बीजेपी के सुखबीर सिंह जौनापुरिया को 64 हजार 949 वोटों से हराने वाले कांग्रेस प्रत्याशी हरीश मीणा (Harish Meena) ने जीत के बाद NDTV Rajasthan से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) से इस्तीफे की मांग करते हुए कहा, 'किरोड़ी लाल मीणा एक ईमानदार आदमी हैं और बात के धनी हैं. वह इस्तीफा जरूर देंगे. लेकिन अकेले वह ही इस्तीफा क्यों दें? हम तो जिम्मेदारों से भी इस्तीफा मांगेंगे.'

'सोचने पर मजबूर हो जाएगी भाजपा'

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, 'न तो मैं भविष्यवाणी करता हूं और ना मुझे भविष्य का पता है. मुझे पता है तो बस इतना कि किरोड़ी लाल मीणा एक मजबूत और जिम्मेदार व्यक्ति हैं. आप सब देखना, वह इस्तीफा जरूर देंगे. उनका इस्तीफा खाली नहीं जाएगा. जब वह इस्तीफा देंगे तो पूरे प्रदेश का ठेका लेने वालों की भी तो जिम्मेदारी बनती है. इस्तीफा तो हम भी मांगेंगे. किरोड़ी लाल भले ही हमारी विरोधी पार्टी के हैं, मगर जुबान के पक्के हैं. दौसा में बीजेपी की हार को देखते हुए उन्होंने सुबह की कह दिया था कि ''रघुकुल रीत सदा चली, आई प्राण जाए पर वचन न जाई''. जब किरोड़ी लाल इस्तीफा देंगे तो भारतीय जनता पार्टी दिल्ली से लेकर जयपुर तक सोचने पर मजबूर हो जाएगी.'

'मेरी जीत में पायलट का बड़ा योगदान'

इस दौरान हरीश मीणा ने राजनीति और कांग्रेस में युवाओं की भूमिका के साथ सचिन पायलट की भूमिका वाले सवाल पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'युवा देश का भविष्य हैं तो पार्टी में सचिन पायलट पार्टी के लिए असेट हैं. टोंक सवाई-माधोपुर सीट पर मेरी जीत में पायलट साहब का महत्वपूर्ण योगदान है. पूरे देश में सचिन पायलट साहब की मांग है, पहचान है, लोकप्रियता है, उनकी फैन फॉलोइंग है. पार्टी को उसका फायदा लेना चाहिए और पार्टी लेगी. इसके लिए पार्टी में हर जगह हर मंच पर बोलूंगा. इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है.'

'बीजेपी के लिए लाभदायक होगी हार'

कांग्रेस के हरीश चंद्र मीणा को 6 लाख 23 हजार 763 वोट मिले हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी के सुखबीर सिंह जौनपुरिया को 5 लाख 58 हजार 814 वोट मिले हैं. परिणाम आने के पश्चात लोकसभा क्षेत्र टोंक-सवाई माधोपुर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विजयी प्रत्याशी हरीश चंद्र मीणा को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया है. जीत के बाद उन्होंने कहा, 'यह बीजेपी के अहंकार की हार है. यह ईमानदारी की जीत है. बीजेपी की यह हार उसके लिए भी लाभदायक होगी और उसको इस पर चिंतन भी करना होगा.'

ये भी पढ़ें:- 'हाथ का साथ' छोड़ा तो मालवीया का गढ़ भी टूटा, विधायकी भी छूटी और सांसदी भी हाथ नहीं आई

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
'मदन दिलावर 5 साल तक मंत्री रह गए तो BJP को 5 सीट भी नहीं मिलेगी', डोटासरा का बड़ा बयान
Rajasthan Politics: अकेले किरोड़ी लाल मीणा इस्तीफा क्यों देंगे? चुनाव जीतने वाले कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल
Former MLA Mevaram Jain problems MP Beniwal Statement characterless leader
Next Article
Rajasthan Politics: पूर्व विधायक मेवाराम जैन की बढ़ सकती है मुश्किलें, सांसद बेनीवाल बोले-चरित्रहीन नेता के लिए कोई जगह नहीं  
Close