Political Rallies in Rajasthan Today Live Updates: राजस्थान विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार के लिए दो दिन शेष रह गए हैं. यही वजह कि बुधवार और गुरूवार का दिन राजस्थान में चुनावी रैलियों और जनसभाओं से सराबोर रहने वाले हैं. प्रधानमंत्री मोदी आज दो चुनावी रैली क्रमशः सांगवाड़ा और भीलवाड़ा को संबोधित करेंगे और गृह मंत्री अमित शाह तीन चुनावी रैलियों क्रमशः जालौर, पाली और रानीवाड़ा में रैली को संबोधित करेंगें. वहीं, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भरतपुर संभाग के नदबई में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दौसा जिले के दांताराम में चुनाव सभा को संबोधित करेंगे और यूपी सीएम योगी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान राजस्थान में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में सभा करेंगे.
LIVE UPDATES:
जैतारण में चुनावी रैली में अमित शाह ने कहा, इस बार हमें तीन बार दिवाली मनानी है. पहली दिवाली का मन आप लोग बना चुके हैं, दूसरी दिवाली हमारे MLA को जिताकर सरकार बनाकर मनानी है और तीसरी दिवाली 24 जनवरी अयोध्या में रामलला मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा करके मनाएंगे. मैं यहां अशोक गहलोत को नहीं, बल्कि अपने गहलोत को जिताने आया हूं.
राजस्थान की जनता का विश्वास भाजपा के साथ है। जैतारण जनसभा से लाइव...
- Amit Shah (@AmitShah) November 22, 2023
https://t.co/Ju7swaHDnL
पाली जिले के जैतारण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश गहलोत के समर्थन एक चुनावी को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, मैं यहां गहलोत (अशोक) को हारने तो आया हूं लेकिन अपने अविनाश गहलोत को जिताने आया हूं.
टोंक जिले के मालपुरा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राजस्थान सीएम गहलोत ने कहा कि कांग्रेस की योजनाओं की आज पूरे देश में चर्चा है. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. हालांकि यह भी कहा कि 101 सीट जीतकर ही कांग्रेस की सरकार बनेगी.
जोधपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान का कबाडा किया है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश को समाधान मिला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जाति और मजहब के लिए नहीं, समाज के सभी वर्गों के लिए काम करती है.
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान से कांग्रेस की विदाई इसलिए भी जरूरी है ताकि यहां केंद्र सरकार की हर योजना तेजी से लागू हो. उन्होंंने कहा, राजस्थान को दंगों, अपराधों व भ्रष्टाचार से मुक्त करो, कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में हर सरकारी भर्ती में घोटाला किया है. जन कल्याण को लेकर जहां कांग्रेस से उम्मीद खत्म होती है,वहां से मोदी की गारंटी शुरू होती है.
डूंगरपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की विदाई जरूरी है. जनता से अपील करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र ने आपको सरकार बदलने की ताकत दी है.